
(तस्वीर साभार: freevector.com)
उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ो की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भीषण गर्मी और हीटवेव से लोग झुलस रहे है। इसी बीच लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां गर्मी की वजह से एक पेशेवर चोर पकड़ा गया। दरअसल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक चोर पुलिस की गिरफ्त में आया है, जो चोरी करते हुए बेहद थक गया और जिस घर में चोरी करने आया था वहीं एसी चलाकर सो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लखनऊ में एक चोर चोरी करने के इरादे से एक डॉक्टर के घर में घुसा। इसके बाद उसने पूरे घर से सामान इकट्टा किया। बताया जा रहा है, चोर नशे धुत था, इसलिए वह इतना थक गया, कि एसी चलाकर चोरी वाले घर में ही सो गया। पुलिस के अनुसार, पूरा मामला इंदिरा नगर इलाके का है।
https://t.co/1lLoxGoPTJ || अजब चोर का गजब कारनामा! चोरी करते-करते थका तो AC चलाकर सो गया, आंख खुली तो सामने मिली पुलिस, फिर…#Thief #AC #Police #LucknowNews pic.twitter.com/fpN5sM73D3
— Dainik Jagran (@JagranNews) June 3, 2024
डॉ. सुनील पांडेय अपने इंदिरा नगर वाले मकान में नहीं रहते है। बीते रविवार को देर रात उनके घर में चोर घुस गया। चोर ने घर के बर्तन समेत अन्य सामान समेट कर उसे एक बोरी में रख लिया। इसके बाद एसी और पंखा चलाकर वहीं सो गया। सोमवार सुबह जब सुनील ने घर का ताला टूटा देखा तो चौंक गए। घर के अंदर घुसने पर उन्होंने देखा, कि एक कमरे में चोर सो रहा था। इसके बाद डॉक्टर और पड़ोसियों ने पहले चोर पर हाथ साफ किये, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
गाजीपुर थाने के इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया, गिरफ्तार चोर मुसद्दीपुर का रहने वाला कपिल कश्यप है। उसने इनवर्टर की बैटरी, गीजर, बर्तन और कुछ अन्य सामान दो बोरियों में भर लिया और फिर वहीं सो गया। उसे जगाकर गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से माल भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में चोरी के छह मुकदमे दर्ज हैं। वह कुछ माह पहले ही चोरी के मामले में जेल से बाहर आया था।