पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन संघर्षो की सच्ची कहानी को फ़िल्मी परदे पर उतारने वाले अभिनेता आर माधवन की फिल्म रोकेट्री (Rocketry The Nambi Effect) का ट्रेलर बीते शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया। जानकारी के लिए आप को बता दे, ISRO के पूर्व देशभक्त वैज्ञानिक नंबी नारायणन को निर्दोष होते हुए भी राजनीतिक दुर्भावना के चलते एक षड्यंत्र में फंसाकर राष्ट्र के सामने देशद्रोही घोषित कर दिया गया था।
विलक्षण प्रतिभा वाले वैज्ञानिक नंबी नारायणन को कुछ झूठे आरोपों के चलते तक़रीबन 50 दिनों तक जेल में बंद कर दिया गया। जहा उन्हें तमाम तरह से अपमानित किया गया और भारतीय ISRO के अंतरिक्ष अभियानों को कई दशक पीछे धकेल दिया गया। वैज्ञानिक नंबी नारायणन द्वारा बेहद अल्प समय में विदेश में अपनी पढ़ाई ख़त्म की एवं अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी नासा की नौकरी ठुकराते हुए भारत के अंतरिक्ष अभियानों में बहुमूल्य योगदान दिया। परन्तु तत्कालीन स्वार्थी राजनीती तत्वों द्वारा प्रतिभाशाली वैज्ञानिक नंबी नारायणन को षड्यंत्र में फंसाकर उन्हें गद्दार घोषित कर दिया गया।
अब पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन के संघर्षो को बतौर कहानीकार,अभिनेता और निर्देशक आर माधवन एक फिल्म के माधयम से दर्शको के सामने प्रस्तुत कर रहे है। लगभग छह भाषाओ में बनने वाली फिल्म रोकेट्री फिल्म में वैज्ञानिक नंबी नारायणन का किरदार आर माधवन निभा रहे है। जिसमे उनके साथ सह कलाकार की भूमिका में सिमरन बग्गा और रजीत कपूर है। इसके आलावा शाहरुख खान और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार सूर्या शिवकुमार छोटी अथिति भूमिका में होंगे।
गौरतलब है, कि पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन को 1994 में मालदीव के अधिकारियो के जरिये पकिस्तान को सवेंदनशील भारतीय अंतरिक्ष तकनीक को बेचने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। तक़रीबन 50 दिनों तक जेल में यातनाये झेलने के बाद सीबीआई की जांच में उन्हें क्लीन चिट मिली और यहाँ खुलासा हुआ, कि वैज्ञानिक नंबी नारायणन को एक विशेष मकसद के लिए षड्यंत्र में फंसाया गया था।