तुर्की और सीरिया में सोमवार सुबह 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप में अब तक 1300 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5,380 लोग घायल हो गए है। तुर्की की न्यूज एजेंसी ने देश की आपदा एजेंसी का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा, कि दक्षिणी तुर्की में कहारनमारास प्रांत के एलबिस्तान जिले में 7.6 तीव्रता का एक और ताजा भूकंप आया है। इसका असर सीरिया के दमिश्क, लताकिया अन्य सीरियाई प्रांतों में भी महसूस किया गया।
तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने सोमवार (6 फरवरी 2023) को अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “तुर्की में आए भूकंप के कारण जनहानि और संपत्तियों को हुए नुकसान से दुखी हूँ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है। इस विपत्ति की घड़ी में भारत तुर्की के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है। इस भूकंप की त्रासदी से निपटने में हरसंभव मदद के लिए हम तैयार हैं।”
Anguished by the loss of lives and damage of property due to the Earthquake in Turkey. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. India stands in solidarity with the people of Turkey and is ready to offer all possible assistance to cope with this tragedy. https://t.co/vYYJWiEjDQ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2023
बता दें, तुर्की में स्थानीय समय के अनुसार, आज सुबह 04:17 बजे 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र गाजियांटेप के पास था, जो सीरिया बॉर्डर से लगभग 90 किमी दूर स्थित है। इसकी वजह सीरिया के भी कई शहरों में भी भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप के कारण दोनों देशों में कई इमारतें रातों-रात ध्वस्त हो गईं। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में सीरियाई शरणार्थियों का घर है।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तुर्की और सीरिया में आए भूकंप में अब तक 640 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि हजारों लोग घायल बताये जा रहे। तुर्की में भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को मस्जिदों में शरण दी जा रही है। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इन दोनों देशों के अलावा साइप्रस,मिस्र और लेबनान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है।
Horrific news of tonight’s earthquake in #Turkey & northern #Syria — the damage looks extensive.
The epicenter region is home to millions of refugees and IDPs, many of whom live in tents & makeshift structures. This is the absolute nightmare scenario for them. And it’s winter. pic.twitter.com/oACzWYtWb2
— Charles Lister (@Charles_Lister) February 6, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार, सीरिया के अलेप्पो और हमा शहर में भी भूकंप से काफी नुकसान पंहुचा है। सीरिया में तुर्की से सटे क्षेत्रों में कई इमारतें गिर गईं और इसकी राजधानी दमिश्क में भी भूकंप के झटकों के बाद लोग सड़कों पर आ गए है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने भूकंप के बाद ट्वीट किया, “भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव दलों को तुरंत भेजा गया है। हमें उम्मीद है कि हम इस आपदा को एक साथ जल्द से जल्द और कम से कम नुकसान के साथ पार कर लेंगे।
Multiple apartment buildings have collapsed after a powerful earthquake in southern Turkey pic.twitter.com/wydrBj94RL
— BNO News (@BNONews) February 6, 2023
बता दें, कि तुर्की दुनिया के उन देशों में से जहाँ बार-बार भूकंप आता है। तुर्की का अधिकतर क्षेत्र एनाटोलियन प्लेट पर है। इस प्लेट के पूर्व में ईस्ट एनाटोलियन फॉल्ट है और बाईं तरफ ट्रांसफॉर्म फॉल्ट है, जो अरेबियन प्लेट के साथ जुड़ता है। तुर्की के नीचे मौजूद एनाटोलियन टेक्टोनिक प्लेट एंटीक्लॉकवाइज घूम रहा है, जिसे अरेबियन प्लेट धक्का दे रही है। इस घूमती हुई एनाटोलियन प्लेट को जब अरेबियन प्लेट धक्का देती है, तब यह यूरेशियन प्लेट से टकराती है। इस कारण भूकंप के तगड़े झटके महसूस किये जाते है।