तुर्किये की राजधानी अंकारा में दहशतगर्दो ने एक बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दिया है। अंकारा में यह आतंकी हमला तुर्किये एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ‘तुसास’ के परिसर में हुआ है। यह कंपनी तुर्किए के स्वदेशी लड़ाकू विमान KAAN का निर्माण करती है। इस आतंकी हमले में कई नागरिकों के मारे जाने समेत कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन द्वारा इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली गई है।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है, जो असॉल्ट राइफलों से लैस थे। वहीं स्थानीय मीडिया संस्थान एनटीवी टीवी का कहना है, कि आतंकियों ने परिसर के भीतर मौजूद कर्मियों को भी बंधक बनाया है। बताया जा रहा है, तेज धमाके की आवाज के बाद चारों तरफ धुआं छा गया। इसके बाद दहशतगर्दो ने गोलाबारी शुरू कर दी।
सोशल मीडिया पर इस आतंकी हमले के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, इन वीडियो में कुछ आतंकियों को फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, इस हमले में कितने लोगों की मौत हुई, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।
BREAKING:
Terrorist attack in Turkey.
A number of terrorists have struck a factory of the Turkish Aerospace Industries (TAI) in Kahramankazan, Ankara.
Several people have been killed and wounded. pic.twitter.com/Uv1KsFWiKa
— Visegrád 24 (@visegrad24) October 23, 2024
तुर्किये के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने घटना की पुष्टि करते हुए इसे ‘आतंकवादी हमला’ बताया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि “तुर्किये एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज अंकारा कहरामनकाज़ान सुविधाओं के खिलाफ एक आतंकवादी हमला किया गया। तुर्किये एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी TUSAS के परिसर पर हुए हमले में कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं।
#Turkey: #terror attack in #Ankara , primary information suggests at least 12 killed in the attack
(Courtesy TRTAfrika video)
Turkish Interior Minister Ali Yerlikaya addressing media#terrorism #MiddleEastconflict pic.twitter.com/szVd3iZngJ
— Benefit News (@BenefitNews24) October 23, 2024
बता दें, कि तुर्किए के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन इनदिनों 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस के शहर कजान में मौजूद है। उन्होंने इस आतंकी हमले की निंदा की है। वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने इस हमले पर शोक व्यक्त किया है। अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो और यूरोपीय संघ ने भी तुर्किये की राजधानी अंकारा में हुए हमले की आलोचना की है। उल्लेखनीय है, कि तुर्किए नाटो का सदस्य है।