दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदे जाने के बाद कुछ लोग खुश नजर आये, वहीं कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है। एलन मस्क के फैसले का समर्थन कर रहे लोगों का मानना है, कि मस्क के ट्विटर मालिक बनने के बाद ट्विटर पर अभिव्यक्ति की आजादी मिलेगी और लोग खुलकर अपनी बात रख सकेंगे।
वहीं अब इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है, कि यदि आप Twitter पर वेरिफाइड (ब्लू टिक) वाले है, तो आपको हर महीने लगभग 1,600 रुपये चुकाने पड़ सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन मस्क ब्लू वेरिफिकेशन प्रक्रिया में बदलाव करने की योजना बना रहे है।
Elon Musk Wants Twitter Users To Pay $20 A Month To Keep Their Blue Tick Verification Badge Or Lost It https://t.co/3QmP2pEaXb
— Ghanawish Media (@Ghanawish_Media) October 31, 2022
गौरतलब है, कि एक यूजर ने ट्वीट कर एलन मस्क से पूछा था, कि उसके पास भारी तादात में फॉलोअर्स है, बावजूद इसके उसे ब्लू टिक नहीं मिल पा रहा है। इस ट्वीट के रिप्लाई में ही एलन मस्क ने पेड ब्लू टिक का इशारा किया है। अंग्रेजी टेक वेबसाइट The Verge ने सबसे पहले इसकी रिपोर्ट दी है।
टेक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर का ब्लू टिक सिर्फ Twitter Blue मेंबर्स के आरक्षित होगा, जो कि एक सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस है। ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद यूजर्स को ट्वीट एडिट समेत कई तरह के एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलते है। ट्विटर ब्लू का मासिक सब्सक्रिप्शन 19.99 डॉलर यानी करीब 1,600 रुपये है।
बताया जा रहा है, कि जिन यूजर्स का अकाउंट पहले से वेरिफाई है, उन्हें 90 दिनों के भीतर ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, नहीं तो प्रोफाइल से ब्लू टिक हट जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, जो कर्मचारी इस प्रक्रिया में लगे है, यदि वे निर्धारित वक्त पर अपना कार्य पूरा नहीं करते है, तो उन्हें जॉब से भी निकाला जा सकता है।
उल्लेखनीय है, कि पिछले हफ्ते ट्विटर के नए मालिक बनते ही एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल समेत चार बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकाला दिया था।