विश्व के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है, कोई न कोई नई खबर सामने आ रही है। अब सामने आया है, कि आने वाले वक्त में ट्विटर का कमर्शियल उपयोग अब कुछ लोगों के लिए फ्री नहीं होगा और इसके लिए उन्हें ट्विटर को कुछ रकम अदा करनी पड़ेगी। एलन मस्क ने 4 मई को किए अपने ट्विटर संदेश में जानकारी दी, कि ट्विटर का कमर्शियल उपयोग और सरकारी उपभोक्ताओं के लिए थोड़ी कीमत निर्धारित की जाएगी। वहीं सामान्य यूजर्स के लिए ट्विटर की सेवा बिल्कुल निशुल्क रहेगी।
एलन मस्क ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, सामान्य यूजर के लिए ट्विटर सदैव निशुल्क रहेगा, लेकिन ऐसा हो सकता है, कि इसका व्यवसायिक और सरकारी इस्तेमाल करने वालों को इसके लिए कुछ कीमत अदा करना पड़े।
Twitter will always be free for casual users, but maybe a slight cost for commercial/government users
— Elon Musk (@elonmusk) May 3, 2022
उल्लेखनीय है, कि इस ट्वीट के बाद एलन मस्क कई लोगो के निशाने पर आ गए है, और एलन मस्क के इस फैसले की कड़ी आलोचना की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क के इस फैसले की आलोचना करने वालों की प्रतिक्रिया का जमकर मजाक उड़ा रहे है। एलन मस्क के समर्थको का कहना है, कि एलन मस्क वामपंथियों के लिए नए ट्रंप बनते जा रहे है।
Elon Musk is quickly becoming the new Trump for the Left so I will be sure to tweet about him even more now. ?
— Amanda ??? (@AmandaLarreni) May 3, 2022
बता दें, कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए मालिक बनते ही एलन मस्क ट्विटर को नया रंगरूप देने की तैयारी कर रहे है। एलन मस्क के हालिया ट्विट्स से ये स्पष्ट है, कि वे ट्विटर की पुरानी नीति के खिलाफ है, जहां प्रामाणिक पोस्ट होने के बावजूद ट्विटर प्रबंधन ने विशेष मानसिकता के तहत स्टोरी को ब्लॉक कर दिया जाता था। एलन मस्क ने अपने पुराने ट्वीट में लिखा था, कि वे जल्द ही ट्विटर पर एडिट बटन जैसे फीचर लाने पर विचार कर रहे है।
हाल ही के दिनों में कई मीडिया संस्थानो ने यह खबर प्रकाशित की थी, कि एलन मस्क ट्विटर की प्रबंधन टीम से बेहद नाखुश है, इसलिए ट्विटर को खरीदने के बाद प्रबंधन टीम में बदलाव किया जायेगा। इस दौरान ट्विटर से सीईओ पराग अग्रवाल को निकाले जाने की खबर भी इनदिनों सुर्खिया बनी हुई है। इसके अलावा एलन मस्क भारतीय मूल की विजया गाडे को भी ट्विटर से बाहर का रास्ता दिखा सकते है। विजया गाडे इस वक्त ट्विटर के लीगल हेड के पद पर तैनात है।
अंतरराष्ट्रीय खबरों के अनुसार, एलन मस्क ने कंपनी के नए सीईओ के लिए पराग अग्रवाल का रिप्लेसमेंट भी ढूढ़ना भी शुरू कर दिया है। वहीं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति का ट्विटर अकाउंट बैन करने वाली विजया गाडे की भी जल्द ही कंपनी से छुट्टी की जा सकती है। हाल में उन्हें अपनी टीम के साथ इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान अपना दुखड़ा रोते हुए देखा गया था। विजया गाडे ने एलन मस्क के हाथों में कंपनी जाने के बाद इसके भविष्य़ पर कथित तौर पर चिंता व्यक्त की थी।