ऐलन मस्क द्वारा माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने के बाद कंपनी में प्रशासनिक और तकनीक स्तर पर कई बदलाव नजर आ रहे है। इसी बीच ट्विटर ने ‘नोट्स ऑन मीडिया’ फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से ट्वीटर यूजर फेक फोटो और वीडियो क्लिप की आसानी से पहचान कर पायेगा। इस तकनीक से अब फेक फोटो व वीडियो वायरल होने पर लगाम लगने की उम्मीद की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फीचर अब भारत में भी उपलब्ध है। ‘नोट्स ऑन मीडिया’ की लॉन्चिंग को लेकर ट्विटर के कम्युनिटी नोट्स ने ट्वीट कर जानकारी दी है, “AI जनरेटेड फोटोज से लेकर एडिट किए गए वीडियो तक, फेक मीडिया का सामने आना आम बात है, इसलिए हम नोट्स ऑन मीडिया सुविधा की शुरुआत कर रहे है। इससे ट्विटर यूजर्स के हाथों में एक अलग ही शक्ति आ जाएगी। एक फोटो से जुड़ा नोट्स ओटोमेटिक ही अभी और बाद में अपडेट किए गए फोटो दिखाएगा।”
From AI-generated images to manipulated videos, it’s common to come across misleading media. Today we’re piloting a feature that puts a superpower into contributors’ hands: Notes on Media
Notes attached to an image will automatically appear on recent & future matching images. pic.twitter.com/89mxYU2Kir
— Community Notes (@CommunityNotes) May 30, 2023
एक अन्य ट्वीट में ट्विटर की ओर से बताया गया है, “यदि आप दस या इससे अधिक ट्वीट करने वाले यूजर है, तो आपको कुछ ट्वीट्स पर ‘अबाउट फोटो’ का एक नया ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन का यूज तब किया जा सकता है, जब यूजर को महसूस हो, कि शायद तस्वीर फेक है। भले ही वह फोटो किसी अन्य के ट्वीट में भी हो।”
If you're a contributor with a Writing Impact of 10 or above, you’ll see a new option on some Tweets to mark your notes as “About the image”. This option can be selected when you believe the media is potentially misleading in itself, regardless of which Tweet it is featured in. pic.twitter.com/zMtXBspN5p
— Community Notes (@CommunityNotes) May 30, 2023
ट्विटर ने कहा है, कि यूजर्स जब फोटो शेयर करते हुए उस फोटो के बारे में लिख देंगे या नोट लगा देंगे तब अन्य यूजर्स को उस फ़ोटो पर एक नोट दिखाई देने लगेगा। यह नोट ‘अबाउट द इमेज’ ऑप्शन में दिखेगा। इस पर जाने के बाद यूजर्स को यह जानने में सरलता होगी, कि फोटो ओरिजनल है या फर्जी, हालाँकि ट्विटर ने अभी यह स्पष्ट किया है, कि फिलहाल यह फीचर सिर्फ एक फोटो के लिए ही उपलब्ध है। परिक्षण पूर्ण हो जाने के बाद इसे कई फोटोज, जीआईएफ और वीडियो के लिए भी शुरू किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्विटर का यह फीचर फिलहाल परिक्षण की प्रक्रिया में है। इसके साथ ही यह सुविधा दुनिया के कुछ चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध है, लेकिन परिक्षण सफल होने के बाद जब यह पूरी दुनिया में शुरू हो जाएगा। तब सिर्फ एक ‘नोट्स’ से किसी भी फोटो, वीडियो, GIF अथवा अन्य मीडिया की जानकारी सामने आ जाएगी। सीधे शब्दों में कहें, तो फेक फोटो और वीडियो वायरल नहीं हो पाएँगे।