संसद परिसर में गुरुवार (19 दिसंबर 2024) को सुबह धक्का-मुक्की के दौरान दो भाजपा नेता चोटिल हो गए। इनमें एक 70 वर्षीय प्रताप सारंगी हैं और दूसरे 56 साल के मुकेश राजपूत हैं। दोनों सांसदों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी हालात के मद्देनजर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया। ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया, कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा।
दरअसल, संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामें का दौर जारी रहा। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों दलों के सांसदों के बीच मकर द्वार पर धक्कामुक्की की खबर आई। इस घटना के संबंध में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया, “घटना में दो नेता घायल हुए हैं। 4-5 अन्य नेताओं ने भी चोट आने की शिकायत की है।
#WATCH | Union Law Minister Arjun Ram Meghwal says, "Two leaders are injured. 4-5 other MPs have complained about this…All the Ps have the right to protest. He (Rahul Gandhi) did physical violence and he did not even go to see the condition of Sarangi ji…They (Congress) have… pic.twitter.com/AhhhqOQT5B
— ANI (@ANI) December 19, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संसद में जारी बवाल के बीच संसद भवन के मकर द्वार पर दोनों दलों के सांसद आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की की भी नौबत आ गई। इस दौरान बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाया है, कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिर गया जिसके बाद वे नीचे गिर पड़े और उनके सिर में चोट लग गई।
#WATCH दिल्ली: बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, "राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया…मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया…" pic.twitter.com/ymVXHqAp8F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को सिर में गंभीर चोट आई है। उनके सिर पर गहरा घाव था और अस्पताल पहुँचने तक उनका काफी खून बह चुका था। चिकित्सकों ने उनकी घाव पर टांके लगाए हैं। वहीं सांसद मुकेश राजपूत भी इस घटना में घायल हुए हैं और उनकी स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है।
राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने मीडिया को जानकारी दी है, कि अस्पताल में भर्ती प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत की स्थिति को स्थिर करने का प्रयास किये जा रहे हैं। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार मेडिकल जांच भी की जा रही है। सिर में चोट लगने के कारण सावधानी के तौर पर आईसीयू में भर्ती कराया गया है। प्रताप सारंगी को बहुत ज्यादा रक्तस्राव हो रहा था और उन्हें गहरा घाव भी हुआ था। इसलिए उन्हें टांके लगाने पड़े। उनका मूल्यांकन किया जा रहा है। वहीं मुकेश राजपूत बेहोश हो गए थे।
इस मामले में बारे में जब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “यह आपके कैमरे में हो सकता है। मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान भाजपा सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए यह हुआ। हां, ऐसा हुआ है। मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया गया। प्रियंका गांधी को भी धक्का दिया गया।”