देवभूमि उत्तराखंड में आखिरकार दो दशकों से चला आ रहा रिकॉर्ड टूट ही गया है। भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ उत्तराखंड में एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। हालांकि भाजपा के सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए हैं, लेकिन भाजपा बहुमत हासिल करने में कामयाब रही। भाजपा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 47 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि सरकार बनाने का सपना देखा रही कांग्रेस पार्टी केवल 18 सीटों पर सिमट गयी है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में दो सीटों में निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं, जबकि एक सीट पर बीएसपी और एक पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे है। प्रत्येक चुनाव में हर बार कुछ नए मिथक बनते है, जबकि कुछ मिथक टूटते है। उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा के चुनाव भी मिथकों के बनने और टूटने के लिए जाना जाएगा। इस चुनाव में सबसे बड़ा मिथक सत्ताधारी पार्टी के फिर नहीं जीतने का टूटा है, बीजेपी ने शानदार वापसी करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
#UttarakhandAssemblyelectionsResults | BJP confirmed its return to power in Uttarakhand, with the party bagging 47 seats in the 70-member Assembly, according to the Election Commission website. pic.twitter.com/kVe9Pen4kK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 10, 2022
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हार से सत्ताधारी सीएम की पराजय का मिथक एक बार फिर जीवित हो गया है। बीजेपी ने उत्तराखंड में लगातार दूसरी दफा पूर्ण बहुमत प्राप्त कर ये सिद्ध किया है, कि कथित सत्ता विरोधी लहर का मुकाबला संगठन ओर विकास कार्यो के दम पर किया सकता है। इससे पूर्व सत्ता में रहकर चुनावों में जाने वाली पार्टी को हार का मुँह देखना पड़ता था। ये कयास लगाए जाते थे, कि छोटे राज्यों में वोटरों की उम्मीदों पर खरा उतर पाना किसी भी पार्टी के लिए मुमकिन नहीं है, लेकिन इस बार भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल कर इस मिथक को तोड़ते हुए सत्ता में वापसी की है।