सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में बुधवार को सौराष्ट्र और बड़ौदा की टीमों के बीच खेला गया मुकाबला काफी हाई वोल्टेज और ड्रामें से भरा रहा। इस मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी आपस में उलझ गए। आईपीएल के इन सुपरस्टार खिलाड़ियों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सौराष्ट्र की पारी के नौवें ओवर में शेल्डन जैक्सन और अंबाती रायुडू आपस में भिड़ गए। सौराष्ट्र की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे जैक्सन को लेकर अंबाती रायुडू ने पीछे से कुछ स्लेज किया, जो जैक्सन को पसंद नहीं आया। इसी दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ नोक झोंक हो गई। जैक्सन और रायुडू एक-दूसरे के बेहद नजदीक पहुंच गए थे, लेकिन तभी बड़ौदा के खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या और अंपायरों ने बीच-बचाव किया।
Ambati Rayudu had a heated on field moment with Sheldon Jackson in today's match of SMAT 2022!pic.twitter.com/9Wk7qTyVjZ
— 12th Khiladi (@12th_khiladi) October 12, 2022
उल्लेखनीय है, कि अंबाती रायुडू ने अपने एक ट्वीट में आईपीएल 2022 के बीच में संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था, लेकिन कुछ देर बार उन्होंने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया था। बता दें, अंबाती रायुडू टीम इंडिया के लिए 55 वनडे और 6 टी-20 मैच खेल चुके है। अंबाती रायुडू ने आईपीएल में 188 मैचों में 28.9 की औसत से 4190 रन बनाए है।
वहीं शेल्डन जैक्सन को अभी तक टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है। शेल्डन जैक्सन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रहे है। आईपीएल 2022 में जैक्सन ने बेहद शानदार विकेटकीपिंग की थी, लेकिन वह बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। आईपीएल 2022 के पांच मैचों में 5.75 के औसत से जैक्सन ने केवल 23 रन बनाए थे।