उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित ताजमहल के अंदर दो युवकों द्वारा गंगाजल चढ़ाया गया है। भगवान शिव को समर्पित सावन के महीने में शनिवार को दो युवक ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने पहुंचे। दोनों युवकों ने मुख्य मकबरे में स्थित तहखाने के दरवाजे पर गंगाजल चढ़ाया। युवकों का वीडियो भी सामने आया है। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने दावा किया है, कि युवकों ने तेजोमहालय शिव मंदिर पर गंगाजल चढ़ाया है।
ताजमहल के अंदर घुसकर गंगाजल चढ़ाने वाले युवकों ने खुद को हिंदू महासभा का सदस्य बताया है। फिलहाल दोनों युवक पुलिस की हिरासत में है। वहीं हाल ही में एक महिला ने भी ताजमहल में जल चढ़ाने का प्रयास किया था। ताजमहल में जल चढ़ाने का दोनों युवकों ने वीडियो भी बनाया है।
सोशल मीडिया के जरिये सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है, कि एक युवक एक लीटर की पानी की बोतल लेकर अंदर जाता है। इस दौरान वह कहता है, कि वे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गए है। इसके बाद युवक ‘हर-हर महादेव’ का उद्घोष करते हैं। फिर मकबरे के पास पहुँचकर तहखाने में बोतल से गंगाजल डाल देते है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान युवक ने ताजमहल की मुख्य इमारत की दीवार पर ‘ओम’ का स्टीकर चिपकाकर उस पर जल चढ़ा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। डीसीपी आगरा सिटी सूरज राय ने कहा, कि दो युवक वीडियो बनाकर ले गए हैं। उन्होंने कहा, कि गंगाजल चढ़ाने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जाँच की जा रही है।
आगरा : ताजमहल के अंदर दो युवकों ने चढ़ाया गंगाजल
➡पानी की बोतल में गंगाजल लेकर पहुंचे 2 युवक
➡अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया दावा
➡दोनों युवकों ने अंदर चढ़ाया गंगाजल
➡दावा तेजोमहालय शिव मंदिर पर चढ़ाया गंगाजल
➡गंगाजल चढ़ाते हुए वीडियो बनाकर भी किया वायरल
➡सीआईएसएफ ने… pic.twitter.com/8UIEQIhBEC— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 3, 2024
बता दें, कि कुछ दिनों पहले हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीना राठौड़ सोरो से काँवड़ लेकर ताजमहल पहुँची थी, हालांकि, पुलिस ने उन्हें पश्चिमी गेट पर ही रोक लिया था। मीना राठौड़ इस दौरान लगभग चार घंटे तक खड़ी रही थी। इसके बाद अब शनिवार (3 अगस्त 2024) की सुबह महासभा के मथुरा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम के साथ उनके दो कार्यकर्ताओं ने ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने का दावा किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों युवकों ने खुद को अखिल भारतीय हिंदू महासभा का कार्यकर्ता बताया है। हिंदू महासभा सहित हिंदू संगठनों का दावा है, कि आज का ताजमहल एक प्राचीन शिव मंदिर है, जिसका नाम तेजोमहालय था। मुगल शासक शाहजहाँ ने इस पर जबरन कब्जा कर लिया था। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया सिंह ने भी दावा किया था, कि ताजमहल उनकी पैतृक संपत्ति है।
राजकुमारी दीया कुमारी ने मई 2022 में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, “ताजमहल हमारी प्रॉपर्टी है। यह पैलेस हमारे परिवार की संपत्ति पर बना है। शाहजहाँ ने अपने शासनकाल के दौरान इस संपत्ति पर अवैध कब्जा कर लिया था। जब शाहजहाँ ने इस पर कब्जा किया था, उस समय देश में मुगलों का शासन था, इसलिए उसका विरोध नहीं किया जा सका। हमारे राजपरिवार के ट्रस्ट के पोथीखाना में ताज महल से जुड़े तमाम दस्तावेज आज भी उपलब्ध है।”