राजस्थान के उदयपुर के सरकारी स्कूल में हुई चाकूबाजी में घायल हिंदू छात्र की सोमवार (19 अगस्त 2024) को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मंगलवार को देवराज का अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा में किया गया। लोगों की भारी भीड़ के बीच जब पिता और चचेरे भाई ने बेटे को मुखाग्नि दी तो माहौल गमगीन हो गया। वहीं स्थिति को संभालने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उदयपुर में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने इलाके के स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी कर दी थी। 16 अगस्त 2024 को हुई घटना के बाद स्कूली छात्र को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन 19 अगस्त को लगभग 3 बजे छात्र की सेहत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। छात्र की मौत के बाद 24 घंटे तक पूरे उदयपुर शहर, बेदला, बड़गाँव, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, ढीकली और बुवाणा में इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई।
Udaipur, Rajasthan: A student injured in a stabbing died on Monday. His cremation was conducted under heavy security, with large crowds present. The family agreed to proceed after receiving ₹51 lakh in aid, a job offer, and assurance of action under the SC/ST Act pic.twitter.com/IeDCE9bp0c
— IANS (@ians_india) August 20, 2024
सोमवार को परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया था और दोषी को सजा देने समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जिसके बाद मृतक छात्र के परिजनों को 51 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने और एसटी-एससी एक्ट के तहत मामले में कार्रवाई करने पर सहमति बनी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि छात्र की मौत से पहले उसकी बहनों ने अस्पताल जाकर उसे रखा बांधी थी। मगर उसके बाद लगभग 3 बजे के आसपास छात्र का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा और शाम 5:30 बजे बच्चे की मौत की खबर अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गई।
वहीं ये खबर शहर में फैलते ही अस्पताल के इमरजेंसी गेट के बाहर विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं, घटना के बाद से पूरे शहर में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया और साथ ही धारा 163 भी लागू कर दी गई थी।