महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संग्राम के बीच चुनाव आयोग ने सोमवार (10 अक्टूबर, 2022) को उद्धव ठाकरे गुट को अंधेरी पूर्व सीट पर विधानसभा उपचुनाव लड़ने के लिए मशाल चुनाव चिह्न दिया है। हालाँकि, चुनाव आयोग ने यह कहते हुए एकनाथ शिंदे गुट को कोई भी चुनाव चिह्न नहीं दिया, कि धार्मिक प्रतीकों को चुनाव चिह्न नहीं बनाया जा सकता।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उद्धव गुट ने अंधेरी पूर्व सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए मशाल, त्रिशूल और उगता हुआ सूरज इन तीन चिह्नों के विकल्प चुनाव आयोग के समक्ष रखे थे। वहीं शिंदे गुट ने गदा, उगता हुआ सूरज और त्रिशूल का विकल्प दिया था।
EC allots new names to Shiv Sena factions ahead of Maharashtra bypoll, Uddhav gets 'flaming torch' symbol
Read @ANI Story | https://t.co/kiqSV4iwi1#ShivSena #UddhavThackeray #EknathShinde #ElectionCommission #ShivsenaSymbol pic.twitter.com/2et8kj1lYo
— ANI Digital (@ani_digital) October 10, 2022
दरअसल त्रिशूल और गदा ही हिन्दू धर्म की आस्था के प्रतीक है, इसलिए ये चिह्न शिंदे गुट को नहीं दिए गए। वहीं उगते सूरज को चुनाव आयोग ने इसलिए नकार दिया, क्योंकि यह पहले से ही ‘द्रविड़ मुनेत्र कड़गम’ का चुनाव चिह्न है। ऐसे में, चुनाव आयोग ने शिंदे गुट के तीनों विकल्पों को खारिज कर दिया है।
उल्लेखनीय है, कि चुनाव आयोग द्वारा शिंदे गुट के तीनों विकल्पों को खारिज कर दिए जाने के बाद अब चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को मंगलवार (11 अक्टूबर, 2022) सुबह 10 बजे तक तीन चिह्नों की एक नई सूची प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
वहीं उद्धव गुट को चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम ‘शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ दिया है। वहीं, शिंदे गुट की पार्टी का नाम ‘बालासाहेबांची शिवसेना’ होगा। चुनाव आयोग ने कहा है, कि पार्टी के नाम को लेकर शिंदे गुट की जो पहली प्राथमिकता थी, वही विरोधी गुट ने भी पहली प्राथमिकता में रखी थी। ऐसे में दोनों ही गुटों को वह नाम नहीं दिया गया है।
उपचुनाव के लिए चुनाव चिह्नों और पार्टी का नाम मिलने पर उद्धव ठाकरे गुट के सांसद अरविंद सावंत ने कहा, कि उनका गुट मशाल चिह्न और पार्टी के नाम के साथ खुश है। उन्होंने शिंदे गुट पर आरोप लगाते हुए कहा, कि शिंदे गुट उनके चिह्नों और नामों की नकल कर रहा है।
बता दें, कि महाराष्ट्र में आगामी 3 नवंबर को अंधेरी पूर्व सीट पर विधानसभा उपचुनाव होना है। यह उपचुनाव एक प्रकार से दोनों ही प्रतिद्धंदी गुटों की शक्ति परीक्षण का समय होगा। यह सीट शिवसेना विधायक रिमेश लातके के देहांत के बाद रिक्त हो गई थी थी। इस सीट से शिवसेना दिवंगत विधायक रिमेश तालके की पत्नी रितुजा तालके को टिकट दिया है। वहीं शिंदे गुट मुरजी पटेल को उपचुनाव में उतारने की तैयारी में है।