उत्तर प्रदेश स्थित बाबा भोलेनाथ की नगरी वाराणसी में विराजमान भगवान विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के तर्ज पर मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित भव्य महाकाल कॉरिडोर का भी निर्माण किया जा रहा है। इस कॉरिडोर को ‘श्री महाकाल लोक’ नाम दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉरिडोर का उद्घाटन कर इसे श्रद्धालुओं को समर्पित करेंगे।
बता दें, उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। महाकाल कॉरिडोर में विभिन्न देवी देवताओं की बड़ी मूर्तियों की स्थापना का काम तेजी से चल रहा है। 108 स्तम्भो का निर्माण किया चुका है। कॉरिडोर में शिव कथा को दर्शाने वाले चित्रांकन किये जा रहे है। विशाल और भव्य प्रवेश द्वार बनाया गया है।
उल्लेखनीय है, कि उज्जैन में बन रहा कॉरिडोर काशी विश्वनाथ मंदिर से आकार में लगभग 4 गुना बड़ा बताया जा रहा है। महाकाल कॉरिडोर में शिव तांडव स्त्रोत, शिव विवाह, महाकालेश्वर वाटिका, महाकालेश्वर मार्ग, शिव वतार वाटिका, प्रवचन हॉल, रूद्रसागर तट विकास, अर्ध पथ क्षेत्र, धर्मशाला और पार्किंग सर्विसेस भी तैयार किये जा रहे है।
जानकारी के लिए बता दें, महाकाल कॉरिडोर अब श्री महाकाल लोक के नाम से पुकारा जाएगा। महाकाल लोक में 52 म्यूरल, 80 स्कल्प्चर और 200 मूर्तियाँ है। इनके माध्यम से भगवान शिव की लीला को दर्शाया गया है। इन्हें स्कैन करते ही भाषा सेलेक्शन का विकल्प आएगा। आप अपनी मनपसंद भाषा में उसे सुन सकते है। शुरुआत में हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती और मराठी भाषा को शामिल किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाकाल परिसर विस्तार की कल्पना 2016 सिंहस्थ के समय शुरू हुई थी, इसके बाद प्रारंभिक चरण में नागरिकों, मंदिर समिति और इससे संबंधित सभी लोग से चर्चा की गई और स्थानीय नागरिको के हितो को ध्यान में रखकर परिसर के विस्तार की योजना बनाई गई।
प्रारंभ में विस्तार योजना की अनुमानित लागत 95 करोड़ की थी। जिसे बाद में बढ़ाकर 856 करोड़ कर दिया गया। इसके पहले चरण में 351 करोड़ 55 लाख का था, लेकिन उस वक्त यह आवश्यकता अनुभव की गई, कि प्रथम चरण के अलावा भी और कार्य होने जरुरी है। इसके बाद द्वितीय चरण 310 करोड़ 22 लाख की लागत से भूमि अधिग्रहण और बाकी अन्य चीजें विस्थापित की गई।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कि हमने कल्पना की थी, कि महाकाल महाराज के परिसर का विस्तार किया जाएगा। हमने प्रारम्भिक चरण में नागरिकों से चर्चा की, मंदिर समिति के सदस्यों से चर्चा की और उनके सुझावों को लेकर ही हमने योजना बनाई। एक साल में डीपीआर प्रस्तुत हुई, प्रथम चरण के टेंडर हमने चुनाव पूर्व 2018 में बुलाए।
‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण कार्यक्रम सबका आयोजन: मुख्यमंत्री चौहान
11 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण@ChouhanShivraj @collectorUJN @JansamparkMP #Mahakallok #ujjainnews #ShivrajSinghChouhan #mpnews #mptourism #indore #janprakashan pic.twitter.com/qYIPdp4E64
— Jan Prakashan (@JanPrakashan) September 29, 2022
सीएम शिवराज ने कहा, कि सत्ता परिवर्तन के कारण काम विस्तार योजना सुप्तावस्था में चली गई थी, लेकिन हमने भाजपा की सरकार बनते ही इस योजना की समीक्षा की। हमने इसके दो चरण तय किए, प्रथम चरण 351 करोड़ रुपये का था, फिर हमने द्वितीय चरण के लिए 310 करोड़ रुपये स्वीकृत किए।