उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की जेई और एई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गठित एसआईटी ने शुक्रवार (10 फरवरी 2023) को चौथी गिरफ्तारी करते हुए रुड़की के कोचिंग सेंटर संचालक को दबोचा। जाँच के दौरान सामने आया, कि आरोपी ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के साथ मिलकर कुछ अभ्यर्थियों को 19 लाख में भर्ती परीक्षा का पेपर बेचा था।
उत्तराखंड पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी, “नकल माफियाओं पर लगातार नकेल कसने के क्रम में उत्तराखंड पुलिस SIT ने जे.ई./ए.ई. परीक्षा प्रश्न लीक प्रकरण में रुड़की में जीनियस कोचिंग सेंटर के संचालक विवेक कुमार को गिरफ्तार किया है।
नकल माफियाओं पर लगातार नकेल कसने के क्रम में #UttarakhandPolice SIT ने जे.ई./ए.ई. परीक्षा प्रश्न लीक प्रकरण में रुड़की में जीनियस कोचिंग सेंटर के संचालक विवेक कुमार को गिरफ्तार किया है।#UttarakhandPolice #UKPoliceFightsCrime #ApraadhParPrahaar pic.twitter.com/dlAwkgJ0Pg
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) February 10, 2023
उल्लेखनीय है, कि आयोग की पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक प्रकरण का खुलासा होने के बाद एई व जेई भर्तियों पर भी सवाल खड़े हो गए थे। पटवारी भर्ती में आयोग के गोपनीय अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने ही पेपर लीक कांड में मुख्य किरदार निभाया था। इससे एई व जेई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर सवाल उठे। आयोग द्वारा एसएसपी हरिद्वार को प्रकरण की जांच सौंपी थी। एसआईटी जांच के बाद नौ आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।
बता दें, उत्तराखंड सरकार के आठ विभागों में एई व जेई की भर्ती को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 26 नवंबर 2021 को विज्ञापन निकाला था। आयोग ने मई-2022 में एई के 166 और जेई के 735 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी, जिनके साक्षात्कार अब तक पूरे नहीं हुए है। भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार होना था।