बीते वर्ष फॉरेस्ट गार्ड भर्तीं परीक्षा में नकल का खुलासा होने पर हुई फजीहत के बाद आयोग ने अब परीक्षा प्रकिया से सम्बन्धित नए दिशा निर्देश जारी कर दिए है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा परीक्षा प्रक्रिया में धांधली एवं नक़ल की रोकथाम के लिए कठोर नियम लागू किए हैं। जानकारी के अनुसार केंद्र में परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों को अपना स्वयं का पेन लाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा प्रवेश पत्र (Adimit card ) के साथ फोटो पहचान पत्र भी दिखाना होगा। महिला परीक्षार्थियों को किसी प्रकार के आभूषण सिवाय (मंगलसूत्र एवं कुंडल) अन्य सभी प्रकार के आभूषण पहनकर परीक्षा केंद्र में आना प्रतिबंधित कर दिया है।
कोरोना संक्रमण काल के साये में होने वाली परीक्षा में फेसमास्क का उपयोग किया जा सकेगा इसके साथ ही केंद्र के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थी की तलाशी मैटल डिटेक्टर द्वारा होगी। परीक्षा के दौरान मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रोनिक तकनीकी उपकरण के साथ ही व्हाइटनर के उपयोग पर भी प्रतिबंधित रहेगा।
इसके साथ ही आयोग द्वारा स्पाई पेन की आड़ में नक़ल की संभावना देखते हुए परीक्षार्थियों को स्वयं के पेन के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी के अनुसार अभ्यर्थी को परीक्षा में इस्तेमाल करने के लिए पेन आयोग देगा। आयोग द्वारा यह स्पष्ठ कर दिया गया है कि ओएमआर शीट मात्र आयोग द्वारा दिया गया पेन ही मान्य होगा अन्य पेन के अलावा दूसरा पेन के उपयोग पर इसे नकल की श्रेणी में गिना जायेगा।