उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक घोटाले मामले में एसटीएफ ने एक शिक्षक को हिरासत में लिया है। देहरादून स्थित रायपुर निवासी उत्तरकाशी मोरी के नैटवाड़ इंटर कॉलेज में तैनात शिक्षक तनुज शर्मा से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी एसटीएफ को मिली है। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, अब तक मामले में 17 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी, कि उत्तराखंड नकल माफिया के तार उत्तर प्रदेश के शातिर लोगों से जुड़ रहे है। अंतरराज्यीय नकल माफिया गैंग पर नकेल कसने के लिए यूपी के कुछ जिलों में पुलिस की टीमें रवाना की जा रही है। एसटीएफ के अनुसार, शिक्षक अनुज शर्मा के विरुद्ध मिले सबूतों के आधार पर आरोपी को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया गया। शिक्षक ने मुख्य सरगना एवं अन्य संदिग्धों के बारे में कई अहम जानकारी दी है।
Uttarakhand | We arrested right hand of mastermind- Tanuj Sharma in UKSSSC exam leak case. He was appointed as Teacher in Govt Intermediate College Netwar of Uttarkashi. Strings of copying mafia connected with UP, inter-state copying mafia will be exposed: STF SSP Ajay Singh https://t.co/x6liGVwXHi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 13, 2022
पुलिस के अनुसार, सबूतों के आधार पर जल्द ही कुछ बड़ी गिरफ्तारी की जा सकती है। बताया जा रहा है, कि एसटीएफ की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है, कि शिक्षक ने अपने घर में 20 परीक्षार्थियों से ज्यादा को परीक्षा से पहले रात को पेपर और उसके उत्तर याद कराए थे। इसके अलावा कुछ छात्रों को देहरादून से अन्य जगहों पर ले जाकर भी पेपर लीक किया गया था।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को भी हिरासत में ले लिया है। मोरी के आराकोट बैरियर से हाकम सिंह को गिरफ्तार किया गया है। हाकम सिंह पंजाब नंबर की एक इनोवा गाड़ी से हिमाचल की ओर जा रहा था।
Suspected District Panchayat member Hakam Singh has been detained by STF in connection with the Uttarakhand Subordinate Selection Commission exam paper leak case
He has been detained by the STF from Arakot on the Himachal border for questioning: Ajay Singh, SSP, Uttarakhand STF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 13, 2022
उल्लेखनीय है, कि इससे पहले बीते शुक्रवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक धांधली में एसटीएफ ने सचिवालय के एक और अपर निजी सचिव को गिरफ्तार किया था। आरोप है, कि न्याय विभाग में कार्यरत अपर निजी सचिव ने दो अभ्यर्थियों को पेपर उपलब्ध कराया था, और पेपर लीक करवाने के एवज में अभ्यर्थियों से 18-18 लाख रुपये में सौदा किया था। इसमें तीन-तीन लाख रुपये परीक्षा से पूर्व और 15-15 लाख रुपये परीक्षा के बाद देना तय हुआ था।