धामी सरकार ने अंत्योदय परिवारों को वर्ष में तीन LPG गैस सिलेंडर निशुल्क देने की योजना पर मुहर लगा दी है। गुरुवार को सीएम धामी की बहुप्रतिक्षित कैबिनेट बैठक में राज्य के सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को हर साल तीन गैस सिलिंडर मुफ्त देने समेत गेहूं खरीद से संबंधित प्रत्येक वर्ष की तरह कृषकों को प्रति क्विंटल 20 रुपये बोनस देने और श्री केदारनाथ निर्माण के संबंध में भवन निर्माण को मंजूरी देने समेत सात महत्वपूर्ण योजनाओं पर मुहर लग गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा “जो कहा सो किया! चुनाव पूर्व जनता के समक्ष रखे गए दृष्टि पत्र में किए गए वादे को पूर्ण करते हुए, प्रदेश के सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रतिवर्ष तीन गैस सिलिंडर मुफ्त दिए जायेंगे, जिससे राज्य के लगभग 1.85 लाख लोग लाभान्वित होंगे।
जो कहा सो किया!
चुनाव पूर्व जनता के समक्ष रखे गए दृष्टि पत्र में किए गए वादे को पूर्ण करते हुए प्रदेश के सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रतिवर्ष तीन गैस सिलिंडर मुफ्त दिए जायेंगे जिससे राज्य के लगभग 1.85 लाख लोग लाभान्वित होंगे। pic.twitter.com/X2u26EOIvV
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 12, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्यसचिव एसएस संधू ने बताया, कि खाद्य आपूर्ति विभाग 1.84 लाख परिवारों को साल में 3 गैस सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध कराएगा। वहीं गन्ना मूल्य भुगतान के लिए दी जाने वाली शासकीय गारंटी के लिए विभाग शासन को एक्ट के हिसाब से शुल्क देगा। यदि किसानों को मदद की जरुरत है, तो विभाग शासन को अवगत कराएगा, इसके पश्चात शासन द्वारा सहायता की जाएगी।
बैठक में गेहूं खरीद से संबंधित कृषकों को प्रति क्विटंल ₹20 बोनस देने का भी निर्णय लिया गया है। पशुपालन विभाग के अंतर्गत कृत्रिम गर्भाधान के लिये जाने वाले कार्मिकों को पूर्व की भांति मैदान में ₹40 और पहाड़ में ₹50 दिया जायेगा।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 12, 2022
गुरुवार को राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन स्थित वीरचंद्र सिंह गढ़वाल सभागार में राज्य कैबिनेट की बैठक हुई। भाजपा के दोबारा सत्ता में आने के बाद धामी कैबिनेट की अभी तक केवल एक बैठक हुई है। पहली कैबिनेट मीटिंग में धामी सर्कार द्वारा समान नागरिक संहिता से संबंधित एक अहम निर्णय लिया था। वहीं गुरुवार को हुई बैठक में धामी सरकार ने मुफ्त रसोई गैस सिलिंडर और मुख्यमंत्री किसान प्रोत्साहन योजना पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।