भारत सरकार ने आम जनता को छोटी बचत योजनाओं में निवेश के जरिये अधिक सेविंग में बढ़ोतरी करते हुए सुकन्या समृद्धि योजना जैसी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर को बढ़ा दिया है। शुक्रवार (31 मार्च 2023) को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बचत स्कीम में ब्याज दर में बदलाव की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया, कि सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS), सुकन्या समृद्धि (SSY) और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) जैसी योजनाओं पर अब अधिक ब्याज मिलेगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, कि इन छोटी बचत स्कीम की ब्याज दर में 0.70 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है। इन योजनाओं पर ये बढ़ी हुई ब्याज दर अप्रैल से जून 2023 की तिमाही तक लागू होगी। केंद्रीय वित्त मंत्री ने जाकारी दी, कि पीपीएफ पर ब्याज दर जस की तस है, इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ब्याज दर में वृद्धि सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम्स, मंथली इनकम सेविंग्स स्कीम्स, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र और सभी पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट और सुकन्या समृद्धि योजना में की गई है।
स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर अब ज्यादा ब्याज: सुकन्या समृद्धि योजना पर 8% इन्टरेस्ट मिलेगा, NSC की दरें 0.7% बढ़ीं#sukanyasamriddhiyojana
अधिक खबरें और ई-पेपर पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऐप इंस्टॉल करें – https://t.co/hO3HVqdjTH pic.twitter.com/Ukh27OSB8N
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) March 31, 2023
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर 7.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दिया है, जबकि वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाओं (SCSS) पर ब्याज दर 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी किया गया है। इसके साथ ही नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) पर ब्याज दर 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.7 फीसदी किया गया है। वहीं किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.2 (120 महीने) से बढ़ाकर 7.5 (115 महीने) किया गया है।