मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार (14 अप्रैल 2024) को पूरनपूर, पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) में आयोजित ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया। सीएम धामी ने कहा, “हम सभी को मिलकर 19 तारीख को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जिताने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा को वोट देना है और अन्य साथियों से दिलवाना भी है।”
सीएम धामी ने कहा, “आज विश्व के बड़े-बड़े देश हम सभी को देखकर अचंभित है कि किस प्रकार हमारे देश में छोटी से छोटी दुकान वाला व्यक्ति भी UPI का प्रयोग करता है। आज पूरी दुनिया में होने वाले डिजिटल ट्रांजेक्शन का 50% ट्रांजेक्शन हमारे देश में हो रहा है।”
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami participated in the 'Workers' Conference' organized in Puranpur, Pilibhit (Uttar Pradesh) today. pic.twitter.com/plwh5IQKkl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 14, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के जीवन को संवारने का कार्य किया है।” सीएम धामी ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री जी ने जिस प्रकार अपने जीवन का एक-एक पल और एक-एक क्षण देशवासियों के लिए समर्पित किया है यह उसी का परिणाम है कि आज देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं।”
“माननीय प्रधानमंत्री जी ने जिस प्रकार अपने जीवन का एक-एक पल और एक-एक क्षण देशवासियों के लिए समर्पित किया है यह उसी का परिणाम है कि आज देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं।”: मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। #ModiJiKaPranam#ModiJiKaRamRam pic.twitter.com/iI677TfKZE
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) April 14, 2024
उन्होंने कहा, “पहले के समय में जब हमारी सेना पर हमले होते थे तो जवाबी कार्रवाई करने के लिए उन्हें ऊपर से आदेश लेने पड़ते थे, लेकिन मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अब अगर दुश्मन की तरफ से गोली आती है तो उसका जवाब गोलों से दिया जाता है।” मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “वर्ष 1984 में हुए सिख दंगों के दोषियों को कांग्रेस ने बचाने का कार्य किया, उनके पास कोई नैतिक अधिकार नहीं है कि वे हमारे सिख भाइयों से वोट मांगे।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर बनाने का काम किया है। साथ ही आज केंद्र सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी, गुरु नानक देव जी, गुरु गोविंद सिंह जी सहित अन्य गुरुओं के प्रकाश पर्व भी भव्य तरीके से मनाये जा रहे हैं।”
सीएम धामी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “यहां पर व्यापारी वर्ग भी बड़ी संख्या में उपस्थित है, आप सभी को याद होगा कि समाजवादी पार्टी के राज में उत्तर प्रदेश में किस प्रकार अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था और किस प्रकार यहां माफिया राज फल-फूल रहा था।” उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में आज माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के शासन में सारे गुंडे-माफिया या तो जेल में बंद है या उनके अन्य उचित स्थान पर पहुंच चुके हैं।
"उत्तर प्रदेश में आज माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के शासन में सारे गुंडे-माफिया या तो जेल में बंद है या उनके अन्य उचित स्थान पर पहुंच चुके हैं।”: मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। #ModiJiKaPranam#ModiJiKaRamRam pic.twitter.com/Q5KohaMxTE
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) April 14, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जीतने जा रही है और इस लोकसभा चुनाव में आप सबका एक-एक वोट भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण पर प्रहार करने का कार्य करेगा।”