उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (18 अप्रैल 2023) को प्रधानमंत्री मेगा एकीकृत वस्त्र एवं परिधान (पीएम मित्र) योजना के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई में एक हजार एकड़ में विस्तृत टेक्सटाइल पार्क की स्थापना को लेकर लोकभवन में आयोजित एमओयू के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, कि प्रदेश में अब कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता है। जो कभी उत्तर प्रदेश की पहचान के लिए संकट थे, अब उनके लिए संकट पैदा होता जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि उत्तर प्रदेश पर लगे दंगे के राज्य के कलंक को हम मिटा चुके है। 2017 से पहले यूपी दंगे के लिए जाना जाता था। हर दूसरे दिन दंगा होता था। 2012 से 17 के बीच 700 से ज्यादा दंगे हुए थे। 2017 के बाद दंगे की नौबत ही नहीं आई। आज किसी जनपद के नाम से यूपी में डरने की आवश्यकता नहीं है। सीएम योगी ने कहा, कि आज कोई भी अपराधी व्यापारी को धमका नहीं सकता। उत्तर प्रदेश सरकार आप सभी निवेशकों की पूंजी को सुरक्षित रखने में सक्षम है।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath said, "Before 2017, law and order in Uttar Pradesh was bad and the state was infamous for riots. Earlier there was a crisis for the identity of the state, today the state is becoming a crisis for them (criminals and mafias)" pic.twitter.com/ltw7CkBzXR
— ANI (@ANI) April 18, 2023
सीएम योगी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि पहले कुछ जनपदों के नाम से लोग डरते थे, लेकिन आज लोगों को उन जिलों के नाम से डरने की जरुरत नहीं है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, कि आज यूपी के गाँवों तक स्ट्रीट लाइटें जगमगा रही है। पहले इसी यूपी के लिए कहा जाता था, कि जहाँ से अँधेरा शुरू हो जाए समझ लो, कि यूपी आ गया। पहले सड़कों पर पड़े गड्ढे प्रदेश की पहचान हुआ करती थी, लेकिन आज राज्य भर में बेहतरीन रोड कनेक्टिविटी है और इस कारण निवेशक प्रदेश में रुचि दिखा रहे है।
उत्तर प्रदेश न केवल आपकी सुरक्षा, बल्कि प्रदेश में आने वाली आपकी एक-एक पूंजी की सुरक्षा की गारंटी देता है: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/s0x3QG6WU9
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 18, 2023
उल्लेखनीय है, कि प्रयागराज में बीते 15 अप्रैल को कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यह पहला सार्वजनिक संबोधन था। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, कि पीएम मोदी और सीएम योगी की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश के लिए कल्पना से बढ़कर कार्य किया है। आज यूपी का चित्र और चरित्र दोनों बदला है। विकास कार्यों में भेदभाव क्या होता है, उत्तर प्रदेश की जनता ठीक से जानती है।
बता दें, कि प्रधानमंत्री मेगा एकीकृत वस्त्र एवं परिधान (पीएम मित्र) योजना के तहत लखनऊ और हरदोई के बीच एक हजार एकड़ में टेक्सटाइल पार्क बनाया जा रहा है। कार्यक्रम में अपर सचिव टेक्सटाइल, भारत सरकार रोहित कंसल और हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग, एमएसएमई, उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के बीच एमओयू हस्तांतरित हुआ। यह पार्क केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से तैयार हो रहा है, जिसमें निजी सहभागिता भी होगी।