यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग की पहली वर्षगांठ से महज कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सबको चौंकाते हुए अचानक राजधानी कीव पहुंच गए है। यूक्रेन में जो बाइडेन का स्वागत राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किया। इस दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्ष कीव की सड़कों पर भी नजर आये, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति का 20-22 फरवरी को पोलैंड का दौरा प्रस्तावित है। पोलैंड दौरे के दौरान जो बाइडेन वहां अमेरिकी सैनिकों की संख्या में वृद्धि को लेकर पोलिश प्रधानमंत्री माटुस्ज़ मोराविकी से चर्चा करेंगे, लेकिन उससे पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने युद्धग्रस्त यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचकर पूरी दुनिया को चौंका दिया है।
उल्लेखनीय है, कि रूस और यूक्रेन युद्ध को पूरे एक साल होने को है। यूक्रेन की जमीन पर हालात अभी भी विस्फोटक बने हुए है। राष्ट्रपति जो बाइडेन का यूक्रेन दौरा एक सरप्राइज विजिट माना जा रहा है, क्योंकि इससे पूर्व इस दौरे को लेकर अमेरिकी प्रशासन ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था।
This footage shows the moment US President Joe Biden met Ukraine's Volodymyr Zelenskyy in Kyiv during an unexpected visit to the country.
Follow the latest here: https://t.co/riAC0Ky67n
📺 Sky 501, Virgin 602, Freeview 233 and YouTube pic.twitter.com/QiMLl9GBjz
— Sky News (@SkyNews) February 20, 2023
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, युद्धग्रस्त यूक्रेन की नए सिरे से मदद की जाएगी। राष्ट्रपति बाइडेन ने इस बात का ऐलान भी कर दिया है, कि अमेरिका लगातार यूक्रेन के समर्थन में खड़ा है और उसे हर प्रकार की मदद दी जाएगी। यूक्रेन पहुंचने के बाद राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, एक साल बाद, कीव खड़ा है और यूक्रेन खड़ा है, लोकतंत्र खड़ा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रपति बाइडेन के यूक्रेन पहुंच जाने का तनिक भी अनुमान किसी को नहीं था। मात्र 22 मिनट पहले ही रूस के हवाई हमले का सायरन बजा था, इसलिए हर कोई अलर्ट पर था। बाइडेन के कीव पहुंचने से पहले इस क्षेत्र को नो-फ्लाई जोन बना दिया गया था। इस दौरान अमेरिकी मिसाइल शील्ड (पेट्रियट) एक्टिव मोड में थी। ‘कीव इंडिपेंडेंट’ के मुताबिक- पूरे कीव में सिर्फ यही खबर थी, कि कोई बेहद अहम शख्स राजधानी पहुंच रहा है। बाइडेन की विजिट के पहले कीव के सभी मार्ग भी बंद कर दिए गए थे।
बता दें, रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध पिछले साल 24 फरवरी 2022 में शुरु हुआ था। पूरे एक साल बाद भी दोनों देश आपस में युद्ध लड़ रहे है। इस युद्ध में दोनों देशो के हजारों लोगों अपनी जान गंवा चुके है, जबकि लाखों लोगों के जीवन पर युद्ध का असर पड़ा है। वहीं, अमेरिका समेत कई यूरोपीय देशों से यूक्रेन को सैन्य सहायता लगातार पहुंचाई जा रही है।