अमेरिका की सर्वोच्च अदालत ने गुरुवार को हथियार रखने के अधिकारों को बैन करने वाले न्यूयॉर्क कानून को रद्द कर दिया है। न्यूयॉर्क कानून को पलटते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा, कि अमेरिकी नागरिकों को सार्वजनिक तौर पर बंदूक ले जाने का मौलिक अधिकार है और इस मौलिक अधिकार को सीमित करना संविधान के 14 वें संशोधन का उल्लंघन है। अदालत के इस निर्णय के बाद न्यूयॉर्क, लॉस एंजिलिस और बोस्टन समेत अमेरिका अन्य बड़े शहरों के साथ सड़कों पर कानूनन हथियार लेकर चलने की अनुमति मिल गई है। अदालत के इस फैसले पर राष्ट्रपति बाइडन ने निराशा जताई है।
BREAKING: The U.S. Supreme Court strikes down a New York law requiring people to demonstrate a need to get a license to carry a gun in public. https://t.co/BmqvHggPzg
— The Associated Press (@AP) June 23, 2022
सीबीएस न्यूज के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अपने एक बयान में कहा, कि न्यूयॉर्क स्टेट राइफल एंड पिस्टल एसोसिएशन बनाम ब्रुएन को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत के फैसले से मैं बेहद निराश हूँ। बाइडन ने कहा, कि अदालत का यह निर्णय सामान्य ज्ञान और संविधान दोनों के घोर विपरीत है, और इससे हम सभी को बेहद मुश्किल हुई है। इसके साथ ही अपने बयान में राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रांतो से तथाकथित कॉमनसेंस बंदूक कानूनों को लागू करने का भी आग्रह किया है।
President Biden blasted the Supreme Court's decision on Thursday to overturn a New York law that restricted the concealed carry of a firearm:
"This ruling contradicts both common sense and the Constitution, and should deeply trouble us all." https://t.co/mftRJsPhgo pic.twitter.com/2mD0aAwHbV
— CBS News (@CBSNews) June 23, 2022
उल्लेखनीय है, कि अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट का निर्णय ऐसे वक्त में आया है, जब न्यूयॉर्क, टेक्सास, और कैलिफोर्निया के इलाको में हाल ही में हुई सामूहिक भीषण गोलीबारी के बाद अमेरिकी संसद हथियार कानून पर सक्रियता से कार्य कर रही थी। हालांकि बाइडन प्रशासन को हथियार संबंधी कानून को अपने नागरिकों का जमकर विरोध भी झेलना पड़ा था।
एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2020 में ही करीब 45,000 से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों की मौत गोलीबारी से जुड़ी घटनाओं मे हुई है। इन मामलों में कत्ल और खुदखुशी मामले शामिल है। वहीं अमेरिका में बड़े पैमाने में सामूहिक गोलीबारी के बाद अमेरिका में हथियारों की खरीद फरोख्त नियंत्रण के लिए समर्थन के समय कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।
जानकारी के लिए बता दें, कि टेक्सास के इलाके में एक स्कूल में बीती 24 मई को भीषण गोलीबारी की घटना में 19 मासूम बच्चे और दो निर्दोष शिक्षक मारे गए थे। इस दर्दनाक घटना के बाद अमेरिका में बंदूक के प्रतिबंध पर कानून बनाने की आवाज उठनी शुरू हो गयी थी।