उत्तराखंड में मौसम के तेवर एक बार फिर बदल गए है। गुरुवार (25 मई 2023) को भी राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाको में शाम चार बजे के बाद बारिश के साथ ही तेज अंधड़ भी चला। वर्षा और तेज हवाओं के चलने से गर्मी से राहत महसूस की गई, जिससे तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बारिश और तूफान से कई क्षेत्रों में नुकसान की सूचना भी सामने आई। उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में एक विशालकाय पेड़ होटल पर गिरने से चपेट में आई एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गुरुवार देर शाम तेज अंधड़ और वर्षा के चलते यमुनोत्री हाईवे पर खरादी इलाके के पास एक भारी पेड़ होटल में जा गिरा।
बताया जा रहा है, पेड़ गिरने के दौरान होटल के किचन में ही सास-बहू बैठे हुए थे। इस हादसे में होटल संचालक की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि होटल में मौजूद अन्य लोग बाल-बाल बचे। पेड़ गिरने से हाईवे बाधित हो गया जिससे मार्ग की आवाजाही बंद है। प्रशासन द्वारा सड़क को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।