काशीपुर के जैतपुर स्थित आम के बगीचे में रविवार (18 जून 2023) को 24 से ज्यादा बंदरो के शव मिलने से हड़कंप मच गया। बंदरो की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी, लेकिन मृतक बंदरो के मुख में लगे आटे से इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है,उन्हें आटे में ही जहर मिलकर दिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी के पीलीभीत के रहने वाले शख्स ने ठेकेदार जान मोहम्मद को बगीचा ठेके पर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैतपुर फार्म के पास लगभग 90 एकड़ आम के बगीचे में रविवार को घास काटने गए स्थानीय लोगों ने एक बंदर के शिशु को माँ से लिपटकर रोते हुए देखा। इस दौरान आसपास और भी बंदरो के शव मिले। दुर्गध आने पर जब पास के गड्डे में खुदाई की गई, तो गड्डे में बड़ी संख्या में बंदरो के शव मिले। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बगीचे की रखवाली करने वालो पर जहर देकर बंदरो को मारने का आरोप लगाकर उन्हें घेर लिया।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। इस पर आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष सिंह की अगुवाई में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद बंदरो के शवों को पोस्टमार्टम के पशु चिकित्सालय लाया गया। थाना प्रभारी ने बताया, कि बगीचे की रखवाली करने वालो को हिरासत में ले लिया गया है।
बड़ी संख्या में बंदरो के शव मिलने की खबर धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। ऐसे में पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लेकर मामला संभालने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय जनता का विरोध कम नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने मामले की जाँच कराने और मृत बंदरो की गणना कराकर भगवान हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस इलाके से मोर के विलुप्त होने की बात भी सामने आ रही है, इसलिए अब क्षेत्र में मोर के शिकार की भी आशंका भी जताई जा रही है। बगीचे में ठेकेदार के लिए बनाये गए निवास के पास ही भारी संख्या में जहरीली दवा की बोतले भी बरामद हुई है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है, कि बंदरो को जहरीली दवा देकर मारा गया है।
एसपी अभय प्रताप ने मीडिया को जानकारी दी है, कि बेजुवान बंदरों को मारने वाले आरोपितों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया, कि पुलिस ने पूछताछ के लिए बगीचे के नौ लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले अभी और लोगों के पकड़े जाने की संभावना है। इस संवेदनशील प्रकरण को पुलिस बेहद गंभीरता से ले रही है।