मानसून में उत्तराखंंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन से सड़को की स्थिति बेहद खराब है। बाढ़-बारिश के कारण भूकटाव और जलस्तर बढ़ने से चुनौती खड़ी हो रही है। इसी बीच बीते रविवार हुई भारी बारिश के बाद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर लैंडस्लाइड के चलते बाधित हो गया है। बारिश से कमेड़ा गांव के पास ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे का लगभग 150 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार की रात हुई भारी बारिश के कारण चमोली जिले में गौचर कमेड़ा के पास बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग 150-200 मीटर तक बह गया है। इस कारण ऋषिकेश से आने वाले और चमोली-कर्णप्रयाग जाने वाले लगभग 1000 से ज्यादा यात्री व स्थानीय निवासी फंस गए। प्रशासन का कहना, सबको सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया गया है।
#WATCH | Uttarakhand | Badrinath national highway has been closed due to a landslide near Kameda Village in Chamoli district. pic.twitter.com/CuRqlPvh9N
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 24, 2023
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया, “उत्तराखंड के चमोली जिले के कमेड़ा, गौचर में बद्रीनाथ-श्री हेमकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रशासन के अनुसार इस मार्ग को खोलने में दो-से तीन दिन तक का समय लगेगा। इसके चलते बदरीनाथ धाम को जाने वाले यात्रियों तथा वाहनों को फिलहाल रुद्रप्रयाग से अब पोखरी और वहां से कर्णप्रयाग जाना पड़ेगा। इसके चलते यात्रियों को 50 किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी।
#WATCH | A large portion of the Badrinath-Shri Hemkund National Highway is damaged in Kameda, Gauchar in the Chamoli district of Uttarakhand. It will take 2-3 days for the restoration of the road: District Magistrate Himanshu Khurana pic.twitter.com/m69PO7fO96
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 24, 2023
वहीं देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही है। सुबह से धूप और बादलों के बीच उमस ने लोगो को बेहाल किया। शाम चार बजे के बाद देहरादून में कहीं-कहीं तेज बौछारों के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक बना रह सकता है।