पौड़ी के बाल संरक्षण गृह में एक किशोर ने आत्महत्या कर ली। किशोर कोटद्वार क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। पोक्सो के मामले में किशोर सुधार गृह में बीते जून माह से था। स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। बता दें, कि संरक्षण गृह में किशोर की आत्महत्या की यह पहली घटना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिला मुख्यालय पौड़ी के श्रीनगर रोड स्थित गडोली में बाल संरक्षण गृह है। गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे एक किशोर बाथरूम गया, लेकिन जब वह आधे घंटे तक बाहर नहीं निकला तो अन्य किशोरों ने सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी दी। मौके पर जब सुरक्षाकर्मी पहुंचे, तो देखा कि किशोर टी-शर्ट का फंदा बनाकर बाथरूम में लटका हुआ था।
इस पर संरक्षण गृह प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस व जिला प्रशासन को दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किशोर को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया। तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह रावत ने बताया, कि बाल सुधार गृह में 17 वर्षीय एक किशोर ने बाथरुम में टी-शर्ट के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। किशोर पोक्सो के एक मामले में बीते 29 जून 2024 से सुधार गृह में था।