टिहरी के कोटी कालोनी में गुरुवार (19 दिसंबर 2024 ) से चार दिवसीय एक्रो चैपिंशनशिप की शुरुआत हो चुकी है। आसमान में पैराग्लाइडर रोमांच की उड़ान भर रहे थे। इस दौरान एक हादसा हो गया और एक पायलट उड़ान भरते ही नीचे गिरकर घायल हो गया। इस दुर्घटना में पायलट के मुंह और कमर में चोट आ गई। इसके बाद घायल को निशुल्क हेली एंबुलेंस सेवा से ऋषिकेश एम्स ले जाया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टिहरी में पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता में अभ्यास के दौरान एक पायलट घायल हो गया। उड़ान के दौरान प्रतापनगर से पैराग्लाइडिंग करते हुए एक पायलट गिरकर घायल हो गया। दोपहर लगभग 2 बजे हार्दिक उम्र 42 निवासी करनाल हरियाणा ने प्रतापनगर से टेक ऑफ किया, लेकिन वह थोड़ी देर बाद 25 फिट की ऊंचाई से नीचे गिर गए।
हादसे की सूचना पर मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने पायलट को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार दिया। पायलट को अस्पताल भेजने के लिए हेली एंबुलेंस सेवा बुलाई गई। फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। बता दें, कि इस चैपिंशनशिप में लगभग 30 विदेशी पायलट और देश के लगभग 150 पायलट प्रतिभाग कर रहे हैं।