हरिद्वार पुलिस कुख्यात अपराधियों के साथ ही गोमांस तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान लगातार चला रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने जंगल से एक गौ-तस्कर को 5 कुंतल से अधिक गोमांस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अब उसके साथ जुर्म में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
हरिद्वार पुलिस की एक्स पोस्ट के अनुसार, बीते गुरुवार 19 दिसंबर 2024 को हरिद्वार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई, कि जनपद के खेलपुर गांव के जंगलों में कुछ गौ-तस्करों द्वारा गाय की हत्या की जा रही है। धर्मनगरी में गौकशी की खबर मिलते ही हरिद्वार भगवानपुर थाना पुलिस तत्काल खेलपुर गांव के जंगलों के लिए रवाना हुई।
@haridwarpolice ने दबोचा गौ तस्कर, भेजा जेल
एसएसपी की मॉनिटरिंग, गौतस्करों पर पड़ रही भारी
गौ तस्करों के विरुद्ध सख्त रवैया अपना रही हरिद्वार पुलिस
5 कुंतल से अधिक गौ मांस व गौकशी उपकरण बरामद
#PoliceAction #action @uttarakhandcops pic.twitter.com/4p3gqMfIEZ
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) December 20, 2024
मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जंगल में काफी देर सर्च अभियान चलाया और आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई। जंगल में छानबीन के दौरान पुलिस ने संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया। हालांकि पुलिस को अपने सामने देखते ही आरोपी ने अपने साथियों को पुलिस के आने की खबर दे दी। इसके बाद पुलिस के आने की खबर लगते ही अन्य अपराधी जंगल से फरार हो गए।
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शादाब बताया। उसने बताया, कि वो सिर्फ जंगल के बाहर पहरा दे रहा था और उसके अन्य साथी अंदर जंगल में गौकशी कर रहे थे। आरोपी ने बताया, कि गोकशी में शामिल गिरोह मिलकर बारी-बारी से जंगल के मुख्य मार्ग पर पहरा देते हैं। ताकि जंगल की ओर आने वाले लोगों की जानकारी मिल सके और उसके बाकी साथी लोग गौकशी कर सकें।
वहीं पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी शादाब पुलिस को गौकशी वाले स्थान पर ले गया। पुलिस ने खेलपुर के जंगल से 525 किलो गौमांस और गोकशी के उपकरण बरामद किए है। पुलिस टीम फिलहाल गोकशी में शामिल अन्य गौतस्करों आकिब, समीर, शहवान और बाबू की तलाश में जुटी हुई है।