संचार क्रांति के युग में ऑनलाइन गेमिंग की लत मदिरा से भी ज्यादा घातक सिद्ध हो रही है। जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं। ऑनलाइन गेमिंग की आदत कब दिमाग के साथ खेलने लगती है, इसका पता खेलने वाले को नहीं लग पाता है, और पैसे लगाकर बड़ी रकम जीतने की हसरत में लोग भारी निवेश कर देते हैं, जिसका कई बार उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा ही एक मामला ऊधम सिंह नगर में सामने आया है, जहां आनलाइन गेम्स में हजारों रुपये हारने पर एक विवाहिता ने फंदे से लटक अपनी जान दे दी। बाजपुर निवासी विवाहिता ने शुक्रवार को अपने पति अनुभव को फोन कर बताया, कि वह फिर से ऑनलाइन लूडो में 30 हजार रुपये हार गई है और इस सदमे से वह टूट गई है।
फोन कॉल पर महिला रोते हुए कह रही थी, कि अब उसे जीने की इच्छा नहीं रही। पत्नी की बात सुनकर पति के होश उड़ गए तथा वह सारे काम छोड़कर तुरंत घर की तरफ भागा, घर पहुंचने पर पता चला, कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है।
पति ने पुलिस को बताया, कि उसकी पत्नी को तीन महीने से लूडो गेम की लत लग गई थी, जिसके चलते वह पहले भी बड़ी रकम गंवा चुकी थी। इस घटना ने पल्लवी के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। मायके वालों ने ससुराल वालो पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए, मृतका के पति समेत चार लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है, उन्होंने बताया, कि पिछले एक साल में ससुरालवालों को ढाई लाख रुपये नकद और एक लाख रुपये ऑनलाइन दिए गए थे।
पुलिस ने बताया, कि जांच-पड़ताल में प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है, कि महिला आनलाइन गेम्स खेला करती थी। बीते शुक्रवार को भी महिला गेम में 30 हजार रुपये हार गई। उसने अपने पति को व्हाट्सएप पर मैसेज किया, कि वह फिर से पैसे हार गई है और मर जाएगी। फिलहाल पुलिस तहरीर व अन्य सभी पहलुओं को लेकर गहनता से जांच कर रही है, जांच के दौरान जो तथ्य सामने आयेगे उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी।