फर्जी न्यूज अथवा फेक वीडियो के जरिये उत्तराखंड में संचालित हो रही चारधाम यात्रा को बदनाम करने वाले तत्वों के विरुद्ध प्रशासन ने सख्ती से निपटने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी करते हुए इस प्रकार के मामलों में तत्काल एफआईआर दर्ज के निर्देश दिए है। इसके साथ ही सचिवालय में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में चारधाम यात्रा 2024 से संबंधित कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए।
बुधवार 15 मई 2024 को सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए है, कि चारधाम यात्रा का दुष्प्रचार करने वाले और यात्रा के संबंध में फेक न्यूज या वीडियो बनाने वालों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इसके साथ ही अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को भी बिना रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों के मामले पर पत्र लिखा गया है।
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में चारधाम यात्रा का दुष्प्रचार करने वाले तथा यात्रा के सम्बन्ध में फेक न्यूज या वीडियो बनाने वालों के विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करवाने और कठोर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए। pic.twitter.com/KG9FFPKxrn
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) May 15, 2024
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि यात्रा में जो बसें अथवा वाहन बिना रजिस्ट्रेशन के पहुंची है, उन्हें तत्काल रोककर लौटा दिया जाए। उन्होंने इस संबंध में टूर ऑपरेटर्स के साथ बैठक करने के आदेश दिए हैं। मुख्य सचिव द्वारा स्पष्ट रूप निर्देशित किया गया, कि जगह-जगह स्थापित जांच स्थलों पर जांच कर बगैर रजिस्ट्रेशन, ट्रिप कार्ड और पोस्ट डेटेड रजिस्ट्रेशन के वाहनों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही श्रद्धालुओं की समस्याओं का मौके पर ही तत्काल समाधान किया जाए।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे अपने मोबाइल पर प्राप्त किसी भी श्रद्धालु की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने कहा, कि सभी अपने मोबाइल 24 घंटे खुले रखेंगे। साथ ही जिलों में तैनात प्रभारी सचिवों को नियमित रूप से यात्रा की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी, सचिन कुर्वे, दिलीप जावलकर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।