आजकल रील बनाने के चक्कर में युवा स्थान की मर्यादा का ख्याल रखे बगैर कहीं भी रील बनाने लगते हैं, लेकिन अब प्रशासन ने केदारनाथ मंदिर परिसर में रील बनाने वालों को सबक सिखाना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केदारनाथ मंदिर परिसर में रील बनाने वाले 84 लोगों की पहचान कर उनका चालान काटा गया है, जबकि हुड़दंग मचाने वाले 59 लोगों पर कार्रवाई की गई है।
केदारनाथ परिसर में सोशल मीडिया पर रील्स बनाने और नशा कर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया, केदारनाथ धाम के 50 मीटर की परिधि में रील और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध है। बीते शुक्रवार को धाम के प्रतिबंधित क्षेत्र में रील बना रहे चार लोगों को पकड़कर चालान किया गया।
इससे पहले पुलिस 80 लोगों को प्रतिबंधित क्षेत्र में रील्स और वीडियो बनाते हुए पकड़ कर चालान कर चुकी है। वहीं, नशे का सेवन कर धाम में उत्पात मचाने वालों के खिलाफ भी रुद्रप्रयाग पुलिस ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को नशा कर हुड़दंग करने वाले 59 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।
वहीं पुलिस और मंदिर समिति के कर्मचारी लगातार मंदिर परिसर में घूम रहे है। इसके अलावा केदारनाथ में नशे के खिलाफ भी लगातार पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। बता दें, कि विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम की यात्रा में इस बार अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। मंदिर का कपाट खुलने के बाद से अभी तक चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए है।