उत्तराखंड राज्य में बीते शुक्रवार रात मूसलाधार बरसात से आई भीषण आपदा में लापता लोगों का 48 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारी बारिश के बाद आपदा जैसे हालत में अभी भी 13 लोग लापता बताये जा रहे है। देहरादून में सात और टिहरी में छह लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। एसडीआरएफ का सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत, बचाव एवं संपर्क बहाल करने के लिए जरुरत पड़ी, तो सेना की सहायता ली जाएगी। उन्होंने कहा, कि प्रदेश सरकार सेना के संपर्क में है, जिन क्षेत्रों के संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए है, वहां वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए आदेश दिए गए है। सीएम धामी ने कहा, कि राज्य के हेलिकॉप्टर को भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए होल्ड पर रखा गया है।
आज कुमाल्डा (टिहरी) एवं उसके आस-पास के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। कमिश्नर गढ़वाल एवं जिलाधिकारी टिहरी को आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के साथ ही भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया है। pic.twitter.com/qzDBYsOKI6
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 20, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने देहरादून स्थित थानो, कुमाल्डा एवं उसके नजदीकी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर जेसीबी पर सवार होकर मौका मुआयना किया। मौके पर सीएम धामी ने कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार एवं टिहरी के जिलाधिकारी डॉ.सौरभ गहरवार को आदेश दिए, कि आपदा प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएं। उनके लिए भोजन एवं अन्य जरुरी सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
सीएम धामी ने उच्च अधिकारियों को अवरुद्ध मार्गों पर आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने के साथ ही कहा, कि जिन क्षेत्रों में पेयजल एवं विद्युत की आपूर्ति बाधित हुई, उन क्षेत्रों में विद्युत एवं पेयजल की जल्द सुचारू व्यवस्थाएं की जाए। सीएम धामी ने थानों मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण के बाद सीएम धामी ने सचिवालय में आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम में आपदा से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन के साथ ही आपदा से जुड़े अन्य उच्च अधिकारियों के साथ भी स्थिति की समीक्षा की।
वहीं देहरादून में रविवार को सौंग नदी में एक शव बरामद किया गया है। दूसरी तरफ, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर के जरिए जरूरी सामग्री पहुंचाई जा रही है। आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने जानकारी दी, कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लापता लोगों के लिए सर्च और रेस्क्यू अभियान निरंतर जारी है। उन्होंने कहा, कि प्रयास किया जा रहा है, कि जल्द से जल्द लापता लोगों को तलाश लिया जाए।