मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार (21 अप्रैल 2022) को चम्पावत जिले के दुर्गम इलाके तल्लादेश क्षेत्र में स्थापित गुरु गोरखनाथ बाबा के धाम पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने गुरु गोरखनाथ बाबा की पूजा अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। उल्लेखनीय है, कि विधानसभा की सदस्यता से आज इस्तीफा देने वाले पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी भी मुख्यमंत्री धामी के साथ उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री धामी दोपहर लगभग 12:35 बजे चम्पावत से 33 किमी दूर मंच स्थित अस्थाई हेलीपैड पहुंचे। इस स्थान से सीएम प्रोटोकॉल के अंतर्गत सुरक्षा के बीच गुरु गोरखनाथ मंदिर के प्रवेश द्वारा पर पहुंचे। इस स्थान से सीएम धामी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ करीब दो किमी पैदल जंगल मार्ग से बाबा गोरखनाथ के धाम पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी के मंदिर पहुंचने पर स्थानीय निवासियों ने जोरदार स्वागत किया।
इसके बाद सीएम धामी समेत कैलाश गहतोड़ी, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार और पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने मंदिर में अखंड धूनी और गर्भगृह में श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की। गुरु गोरखनाथ धाम के महंत सोनू गिरी द्वारा सीएम धामी के मस्तक पर भभूत लगाई गई। पूजा करने के बाद सीएम ने धर्मशाला में स्थानीय लोगो और कार्यकर्त्ताओ के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कयास लगाए जा रहे है, कि सीएम धामी ने गुरु गोरखनाथ बाबा के आशीर्वाद के बाद उपचुनाव का शंखनाद कर दिया है।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “आज चम्पावत जनपद के तल्लादेश क्षेत्र में स्थापित श्री गुरु गोरखनाथ मंदिर के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस शुभ अवसर पर मैंने समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की”
आज चम्पावत जनपद के तल्लादेश क्षेत्र में स्थापित श्री गुरु गोरखनाथ मंदिर के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस शुभ अवसर पर मैंने समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। pic.twitter.com/g0euQyAM5e
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 21, 2022