देवभूमि उत्तराखंड में श्रावण मास में होने वाली आध्यात्मिक कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी जारी होने के बाद पुलिस ने गंगा घाटों समेत अन्य सवेंदनशील स्थानों पर सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस ने धार्मिक नगरी हरिद्वार के गंगा घाटों, धर्मशालाओ, दुकानों और स्थानीय होटलों में बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड के साथ संघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्धों लोगों से पूछताछ भी की।
पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने के साथ ही यात्रियों के बैगों को भी खुलवाकर चेक किया। हरिद्वार एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने मीडिया को बताया, “कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर रुड़की रेलवे स्टेशन परिसर में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP), ATS टीम, बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) एवं डॉग स्क्वॉड द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है।”
कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर रुड़की रेलवे स्टेशन परिसर में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP), ATS टीम, बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) एवं डॉग स्क्वॉड द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है।#KanwarYatra #KanwarYatra2022 pic.twitter.com/ec0dr6T8BT
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 16, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खुफिया विभाग ने कांवड़ यात्रा के दौरान आतंकी हमला या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का षड्यंत्र रचे जाने की संभावना जताई है। इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सख्त सुरक्षा प्रबंध किए जाने की एडवाइजरी जारी की है। हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान राज्य पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। इसी के मद्देनजर पुलिस ने बीते शुक्रवार की रात और शनिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया है।
पुलिस ने हरकी पैड़ी, सुभाष घाट, मनसा देवी मंदिर, शिव घाट, कांगड़ा घाट, मालवीय दीप घाट समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसके अलावा पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, रोलीबेलवाला में लगाई गई अस्थायी दुकानों समेत अन्य सार्वजनिक जगहों पर भी डॉग स्क्वायड दस्ते के साथ चेकिंग अभियान चलाया। बता दें, इस वर्ष कांवड़ यात्रा में लगभग 5 करो़ड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।