मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में अभिलेखों में की गई जालसाजी की विस्तृत जांच एसआइटी से कराने हेतु आदेश दिए है। बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते शनिवार को देहरादून में भू अभिलेखों की जालसाजी का प्रकरण सामने आने के बाद निबंधक कार्यालय व अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया था।
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, इस एसआइटी में एक आइएएस अधिकारी, निबंधक व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहेंगे। उल्लेखनीय है, कि देहरादून स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में हुई गड़बड़ियों एवं रजिस्ट्रियों में की जाने वाली छेड़छाड़ का कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते शनिवार को कलक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्री कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami did a surprise inspection of the Deputy Registrar's Office Dehradun and Archives today.
CM Dhami has given instructions that at least a 3-member high-level Special Investigation Team (SIT), in which a senior officer of the Indian Administrative…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 16, 2023
रजिस्ट्री कार्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के दौरान कई खामियां और गंभीर लापरवाही सामने आई। निरीक्षण के दौरान यह जानकारी सामने आई, कि अभिलेख कक्ष में कई वर्षों के महत्वपूर्ण अभिलेख रखे गए है, लेकिन उनका रखरखाव, सुरक्षा के मानक, नष्ट होने से बचाव के उपाय मानकों के अनुरूप नहीं है।