उत्तराखंड की अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतने वाले अजय टम्टा को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में बड़ा दायित्व सौंपा गया है। मोदी कैबिनेट में अजय टम्टा को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोदी कैबिनेट में चुने जाने पर सांसद अजय टम्टा को बधाई देते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, “अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद, केंद्रीय राज्यमंत्री श्री अजय टम्टा जी को सड़क परिवहन राज्यमंत्री का कार्यभार मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है, कि आपके सहयोग से देवभूमि उत्तराखण्ड में सड़क कनेक्टिविटी के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को बल मिलेगा।”
अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद, केंद्रीय राज्यमंत्री श्री @AjayTamtaBJP जी को सड़क परिवहन राज्यमंत्री का कार्यभार मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
मुझे विश्वास है कि आपके सहयोग से देवभूमि उत्तराखण्ड में सड़क कनेक्टिविटी के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को बल मिलेगा। pic.twitter.com/I5QuRfFYAX
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) June 10, 2024
उल्लेखनीय है, कि जनता के बीच गहरी पकड़ रखने वाले कुमाऊं से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले अजय टम्टा छठे सांसद है। बेहद सरल स्वभाव और बेदाग छवि वाले अजय टम्टा ने बीते 29 वर्ष के राजनीतिक सफर में पार्टी संगठन को मजबूत करने का कार्य किया है। अपनी इसी बेदाग छवि के कारण उन्हें जनता ने तीसरी बार रिकॉर्ड वोटों से जीताकर दिल्ली भेजा है।
अल्मोड़ा संसदीय सीट से सांसद अजय टम्टा ने 23 साल की उम्र में अपने राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की थी। वर्ष 1996 में जिला पंचायत सदस्य के रूप में उनका सियासी सफर शुरु हुआ। वर्ष 1999 से 2000 तक जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने सबसे कम उम्र का जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का रिकार्ड बनाया।
वर्ष 2007 में अजय टम्टा ने भाजपा के टिकट पर सोमेश्वर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और विधायक चुने गए। वहीं वर्ष 2009 में उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन इस चुनाव में वे जीत हासिल करने से चूक गए। वर्ष 2012 में एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने सोमेश्वर सीट से चुनाव लड़ा और विधानसभा पहुंचे।
वर्ष 2014 में भाजपा ने उन्हें लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा। इस चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद उन्हें मोदी कैबिनेट में केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री बनाया गया। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में अजय टम्टा रिकार्ड मतों से लगातार दूसरी जीत दर्ज कर दिल्ली पहुंचे।
लोकसभा 2024 में अल्मोड़ा संसदीय सीट पर जीत की हैट्रिक लगाने वाले अजय को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कर राज्य मंत्री बनाया गया है। गौरतलब है, कि कुमाऊं से केसी पंत, एनडी तिवारी, हरीश रावत, बच्ची सिंह रावत, अजय भट्ट के बाद अजय टम्टा केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले छठे सांसद है।