उत्तराखंड में इन दिनों बारिश आसमान से आफत बनकर बरस रही है. प्रदेश के अधिकांश जनपदों में भारी बारिश होने की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। मानसून के एक बार फिर जोर पकड़ने से पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने शुक्ववार को भी राज्य के 5 जिलों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश बरसने के आसार जताये है।
बारिश की संभावना के चलते शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने पांच जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा देहरादून, चमोली, नैनीताल, और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य जनपदों में बादल छाए रहने की संभावना है। आईएमडी ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए 25 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई है।
Forecast / Warning for Uttarakhand issued on 23.08.2024 pic.twitter.com/XIuYDMYQEi
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 23, 2024
बीते गुरुवार की रात रुद्रप्रयाग के फाटा में भारी बारिश के कारण एक दुःखद हादसा हो गया। गदेरे में आए मलबे में दबने से चार मजदूरों की मौत हो गई। सभी मृतक नेपाल के रहने वाले बताये जा रहे है। केदारघाटी में मूसलाधार बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे पर कई स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है, जिससे यात्रा बाधित हो रही है। वही बीती रात की बारिश से बदरीनाथ हाईवे भी बंद है। साथ ही देवप्रयाग में गंगा खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा इसलिए स्थानीय लोगों व यात्रियों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की गई है। इसके अलावा संवदेनशील इलाकों में बारिश के दौरान दिन के साथ ही रात के समय में भी सतर्कता बरतने की चेतावनी जारी की गई है। विशेषकर चारधाम यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को यात्रा के दौरान बेहद सतर्कता से चलने को कहा गया है।