उत्तराखंड में लगातार हो रही भीषण बरसात में यात्रा करना मुश्किल होता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कौड़ियाला से करीब दो किमी पहले एक कार नदी में समा गई। इस दुर्घटना में केदारनाथ जाने वाले मेरठ निवासी चार लोग नदी मे बहकर लापता हो गये है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सुबह से ही पुलिस, जल पुलिस व एसडीआएफ की टीम लापता लोगों के खोज-बीन में जुटी हुई है।
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, खबर लिखे जाने तक चारों का पता नहीं चल पाया है। उफनती नदी में बहाव अत्यधिक तेज होने की वजह से पुलिस ने डीप डाविंग टीम को भी मौके पर बुलाया गया। कार की नंबर प्लेट से वाहन स्वामी निखिल की जानकारी सामने आई है। पुलिस के अनुसार, आल्टो कार लेकर उनके चाचा पंकज शर्मा समेत चार लोगों के साथ 10 जुलाई को केदारनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए थे।
Uttarakhand | Car plunges into river, search on
A car plunged into a river in Kaudiyala, Tehri Garhwal, earlier today. An SDRF rescue team was called to the scene. The number plate was recovered from the river bank. Deep-diving team dispatched to spot: SDRF pic.twitter.com/1QADT9GUe7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 13, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुबह के वक्त सफेद रंग की आल्टो कार कौड़ियाला के निकट नदी में जा गिरी है। कंट्रोल रूम को मिली सूचना के बाद एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भी भुल्लर भी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर तत्काल कार्यवाही करते हुए विषम परिस्थतियों में रस्सी की सहायता से खाई में उतरकर नदी के किनारे पर खोजबीन की, इस दौरान रेस्क्यू टीम को नदी किनारे गाड़ी की नम्बर प्लेट, कैरी बैग, मोबाइल व आधार कार्ड मिले जिससे कार सवार लोगों की पहचान हो पाई।
कार सवार लापता लोगों की पहचान मेरठ शास्त्री नगर निवासी पंकज शर्मा (52) पुत्र ओम प्रकाश शर्मा, गुलवीर जैन (40) पुत्र दर्शन लाल जैन और नितिन (25) पुत्र राजेश और हर्ष गुर्जर (19) पुत्र संजय के रूप में हुई है। पुलिस ने वाहन दुर्घटना की सूचना लापता लोगों के परिजनों को दे दी है।