विश्व प्रसिद्ध चारधामों में से एक बद्रीनाथ धाम का प्रवेश द्वार और शीतकालीन गद्दीस्थल जोशीमठ शहर में भू-धंसाव से उत्त्पन्न खतरे से निबटने के लिए राज्य सरकार सक्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर जोशीमठ क्षेत्र के दोबारा अध्ययन के लिए आठ सदस्यीय विशेषज्ञो की टीम गठित की गई है। सीएम धामी ने कहा, कि वो आपदा प्रबंधन विभाग के साथ मिलकर लगातार मामले की निगरानी कर रहे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विशेषज्ञों की टीम गुरुवार से जोशीमठ के भू-धंसाव वाले इलाकों का निरीक्षण करेगी। साथ ही समस्या के समाधान और तात्कालिक और दीर्घकालिक उपायों के मद्देनजर सरकार के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उल्लेखनीय है, कि जोशीमठ शहर पर एक लंबे समय से भू-धंसाव का खतरा मंडरा रहा है, वर्तमान में भू-धंसाव का सिलसिला अचानक तेज हो गया है।
हाल ही की घटना में जेपी कंपनी के परिसर में भू-धंसाव के कारण 25 घर रहने लायक नहीं रहे। 16 परिवारों को अन्य स्थान पर शिफ्ट किया गया है। प्रशासन ने अभी तक 255 ऐसे घरो को चिन्हित किया है, जिन्हें रहने के हिसाब से असुरक्षित माना गया है। क्षेत्र में लगभग 700 घरो समेत अन्य स्थानों में दरारें पड़ने से स्थानीय निवासी भयभीत है।
जोशीमठ शहर में भू धंसाव के चलते दहशत फैली हुई है ,और लोग इलाकें से पलायन कर रहे हैं। सिंहधार स्थित बीएसएनएल के कार्यालय और आवासीय भवनों में भी दरार आ गई है। जेपी कंपनी के परिसर में जमीन के साथ-साथ घरों की दीवारों से भी पानी का रिसाव हो रहा है, और खेतों की दरारों में ये पानी घुस रहा है। भूधंसाव के चलते डाकघर को भी शिफ्ट करना पड़ा है।
Landslide in Uttarakhand's #Joshimath area creates panic; cracks appear in houses, seepage reported. Many families evacuated
Nitin Semwal shares more details #Uttarakhand | @aayeshavarma pic.twitter.com/Bsnhi580B9
— News18 (@CNNnews18) January 5, 2023
जोशीमठ स्थित ‘माउंट व्यू’ नामक होटल की पूरी संरचना ही तिरछी हो गई है। इसके चलते होटल को खाली करना पड़ा है। ज्योतिर्मठ परिसर, जो कि ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य की गद्दी है, वहाँ के मंदिरों के आसपास भी दरारें आ रही है। जोशीमठ शहर में गहराते इस संकट के निदान के लिए क्षेत्रवासी आंदोलित है। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने शासन प्रशंसन पर भू-धसांव को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को बाजार बंद रखने की घोषणा की है।