राजधानी देहरादून में शुक्रवार 20 सितंबर 2024 को आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा-2023 के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई, लघु सिंचाई और पंचायती राज विभाग हेतु चयनित 1094 कनिष्ठ अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये।
मुख्यमंत्री धामी ने नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से संवाद करते हुए नवनियुक्त अभियंताओं को उज्ज्वल कार्यकाल हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, “आप सभी लोग नए युग के नए अभियंता हैं। आप लोग जहां भी जाएं वहां आपकी कार्यशैली में नवाचार दिखना चाहिए। निश्चित रूप से आप सभी लोग सशक्त, समृद्ध और विकसित उत्तराखण्ड के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
Uttarakhand | In the virtual presence of Chief Minister Pushkar Singh Dhami, appointment letters were given to 1094 junior engineers selected in various departments under the Uttarakhand Combined State Junior Engineer Service Examination, 2023. Cabinet Ministers Satpal Maharaj,… pic.twitter.com/41aRmhuWFm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 20, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि आज आपके जीवन का एक नया अध्याय शुरू हुआ है। अपने माता-पिता गुरू और ईश्वर की कृपा से सभी को देवभूमि की सेवा करने का अवसर मिल रहा है। ज्ञान, विज्ञान और तकनीक का जिस तेजी से विस्तार हो रहा है, उस हिसाब से नियमित अपडेट रहें।
सीएम धामी ने कहा, कि राज्य में पिछले तीन सालों में सरकारी विभागों में 17 हजार से अधिक नौकरियां प्रदान की गई हैं। चार जुलाई 2021 को शपथ लेने के बाद पहली कैबिनेट में हमने निर्णय लिया, कि राज्य के सभी रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। अभी अनेक भर्ती परीक्षाएं गतिमान हैं।
"17 हजार से अधिक युवाओं को मिली नौकरी…"
पारदर्शी व्यवस्था के साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है प्रदेश सरकार ! pic.twitter.com/8chgGLuQYf
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 20, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हमारी सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रकिया को सुव्यवस्थित करने के साथ ही अधिसूचना से लेकर नियुक्ति पत्र मिलने में लगने वाले समय को भी कम कर रही है।” उन्होंने कहा, “पूर्व की सरकारों में भ्रष्टाचार के कारण योग्य अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पता था जिसपर हमने सख्त कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा नकल माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है।”
"पूर्व की सरकारों में भ्रष्टाचार के कारण योग्य अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पता था जिसपर हमने सख्त कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा नकल माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है”: मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/3OlRsCCf2r
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) September 20, 2024
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा, कि राज्य में 1094 नए कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आएगी। सेवा के दौरान अनेक लोगों से मिलने का मौका मिलेगा, उन्होंने आशा व्यक्त की, कि सभी चयनित अभ्यर्थी सकुशलता से जन समस्याओं का समाधान करेंगे और प्रदेश को विकसित राज्य बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
बता दें, कि कार्यक्रम में जिन 1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए उनमें क्रमशः लोक निर्माण विभाग (252) ग्रामीण निर्माण विभाग (201), सिंचाई विभाग (137) लघु सिंचाई विभाग (46) पंचायती राज विभाग (41) पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जलसंस्थान (91) पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पेयजल निगम (50), आवास विभाग (134) शहरी विकास विभाग (32) पॉवर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (5) उत्तराखंड जल विद्युत लिमिटेड (49) कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग (37) उरेडा (10) ऊर्जा विकास (9) पद शामिल है।