उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने 29 मई से एक जून तक पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान में बादल मंडरा रहे है। उल्लेखनीय है, कि राज्य में बीते कुछ दिनों से धूप और बादलों के बीच लुक्का-छुप्पी का खेल चल रहा है। जिससे भीषण गर्मी से कुछ राहत महसूस की जा रही है।
सोमवार को देहरादून में सुबह के वक्त धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद बादल मंडराने लगे और तेज हवाएं चलने लगी, और रात को बारिश के आसार बनने लगे है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, अरब सागर से उठाने वाला ताजा पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान की ओर से बढ़ते हुए उत्तराखंड समेत आसपास के राज्यों में दस्तक दे चुका है। जिसकी वजह से अगले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बदल सकता है।
District wise forecast/warning for Uttarakhand dated 29-05-2023 pic.twitter.com/Kcdm5HGEvO
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) May 29, 2023
गौरतलब है, कि पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच पोस्ट मानसून और फिर जनवरी-फरवरी में शीतकाल अवधि में वर्षा के लिए तरस रही उत्तराखंड की भूमि मार्च से मई के दौरान प्री मानसून में जमकर भीगी है। प्री मानसून अवधि में अभी तक राज्य को सामान्य से 41 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है।
मानसून अवधि के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा है, कि जून में सामान्य से कम बारिश की संभावना है। वर्षा कम हुई, तो जून में गर्मी की तपिश बढ़ना तय है। विशेष रूप से जून महीने में मैदानी इलाको में उमस भरी गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने कहा, कि जून में अपेक्षा से कम वर्षा होने की संभावना है, जबकि राज्य में जुलाई व अगस्त में अच्छी वर्षा होगी।