देवभूमि उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद राज्य के पर्वतीय जनपदों में हाे रही भारी बारिश की वजह से चारधाम यात्रा पर गए तीर्थयात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लामबगड़ के कचड़ा नाले के निकट भूस्खलन के बाद बद्रीनाथ राजमार्ग बाधित हो गया। सड़क बंद होने की वजह से सैकड़ों वाहन समेत एक हजार से ज्यादा यात्री फंस गए।
बद्रीनाथ मार्ग बाधित होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से सड़क खोलने के लिए मशीनें लगाई गईं, हालाँकि भारी बरसात के चलते मार्ग से मलबा हटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें, बद्रीनाथ धाम में मंगलवार की सुबह से ही भारी बारिश लगातार जारी रही। भारी बरसात के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ का कचड़ा नाला में ऊफान पर है, जिससे पहाड़ी का बड़ा हिस्सा मार्ग पर गिर गया।
सड़क पर भारी मलबा आने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई। मार्ग बाधित होने की वजह से वाहनों के साथ लगभग एक हजार से अधिक यात्री बीच में फंस गए। भारी बारिश की वजह से तीर्थयात्री वाहनों में बैठकर मार्ग खुलने की प्रतीक्षा करते रहे। सड़क बाधित होने से सबसे अधिक परेशानी छोटे बच्चो, बुजुर्ग और महिलाओं को झेलनी पड़ रही है।