उत्तराखंड में सोमवार (8 मई 2023) को मौसम का मिजाज बदला और चारों धामों में बर्फबारी शुरू हो गई। चारधामों में हो रही बर्फबारी और मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मद्देनजर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन और भौतिक पंजीकरण पर रोक की अवधि बढ़ा दी गई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए तीर्थ यात्रियों से सुरक्षा बरतने की अपील की है।
#WATCH | Uttarakhand | Weather changes in Kedarnath once again as snowfall covers the Dham in a sheet of snow. Devotees queue up for darshan despite the change in weather. pic.twitter.com/zE6H1Tt8sY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 8, 2023
वहीं, चारो धामों में बर्फबारी के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। उल्लेखनीय है, कि उच्च हिमालय क्षेत्र सहित चारधाम में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी जारी है। चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन द्वारा पहले 30 अप्रैल तक केदारनाथ धाम के पंजीकरण पर रोक लगाई गई थी। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने श्रद्धालुओं से अपील की है, कि श्री केदारनाथ धाम में बर्फवारी हो रही है। इसलिए कृपया सावधानी बरतें और मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही अपनी यात्रा प्लान करें।
प्रिय यात्रियों, आज फिर श्री केदारनाथ धाम में बर्फवारी हो रही है। इसलिए कृपया सावधानी बरतें और मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही अपनी यात्रा प्लान करें। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे की अपील।#KedarnathDham #CharDhamYatra2023 @ANINewsUP pic.twitter.com/lMzKJaNZHV
— उत्तराखण्ड पुलिस – Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 8, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए गुजरात निवासी तीर्थ यात्री की हृदय गति रुकने से निधन हो गया। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकेश कुमार पटे (62) पुत्र जयंती बाई पटेल निवासी अदसवाला विद्यानगर आनंद गुजरात की जानकीचट्टी में स्वास्थ्य बिगड़ गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं बारिश और तेज गर्जना होने की संभावना बनी हुई है। जबकि मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गर्जना की आशंका है।