चारधाम यात्रा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद चारो धामों में वीआईपी दर्शन पर 10 जून तक रोक लगा दी गई है। इस संबंध में सीएम धामी के निर्देश पर राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा है।
समाचार एजेंसी एएनआई की एक्स पोस्ट के अनुसार, “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार उत्तराखंड के चारों धामों में वीआईपी दर्शन पर लगी रोक 10 जून तक आगे बढ़ा दी गई है। इससे पहले 30 मई तक सभी वीआईपी दर्शनों पर रोक रखने के आदेश दिए गए थे।
As per the instructions of Chief Minister Pushkar Singh Dhami, the ban on VIP darshan in all four Dhams of Uttarakhand has been extended till June 10. Earlier, orders were given to keep all VIP darshan banned till May 30. pic.twitter.com/e7gUm3q75D
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 30, 2024
बीते सोमवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा-2024 की बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए थे, कि चारधाम यात्रा में भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार अब यात्रा मार्गों की धारण क्षमता का भी आकलन करेगी।
सीएम धामी ने कहा, जिन धार्मिक और पर्यटन स्थलों में भीड़ बढ़ रही है, वहां पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए शटल सेवा शुरू की जाए। उन्होंने कहा, कि 15 जून को कैंची धाम स्थापना दिवस पर बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी। नैनीताल जिले में आने वाले यात्रियों की बहुत बड़ी संख्या कैंची धाम का रुख कर रही है, इसलिए भवाली से कैंचीधाम के लिए शटल बस सेवा शुरू की जाए।
बता दें, कि चारोंधामों के लिए 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद रहेंगे। यात्रा के अनुरूप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने पर विचार होगा। इसके लिए सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे और गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत रूट डाइवर्ट प्लान पर भी काम करने के निर्देश दिए थे।
गौरतलब है, कि 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक 14 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री देवभूमि उत्तराखंड पहुंच चुके है। चारो धामों श्रद्धालुओं की ऐसी भीड़ उमड़ रही है, कि तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14 लाख पार कर चुका है। उत्तराखंड प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील करते हुए कहा है, कि बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा पर ना आएं और खराब मौसम को देखते हुए पुलिस के निर्देशों का जरूर पालन करे।