प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित केदारनाथ और बदरीनाथ दौरे से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार (19 अक्टूबर 2022) को बद्रीनाथ धाम का दौरा किया। उल्लेखनीय है, कि बीते आठ वर्षो की तरह इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाएंगे। खबरों के अनुसार, पीएम मोदी शुक्रवार को सैनिकों के साथ दिवाली मनाने से पहले केदारनाथ और बदरीनाथ में पूजा अर्चना करेंगे।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dham offered prayers at Badrinath Dham today. pic.twitter.com/3jz52xC2jC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 19, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को बद्रीनाथ मंदिर में भगवान बद्री विशाल के दर्शन व पूजा करते हुए राज्य की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस दौरान सीएम धामी ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami inspects the ongoing works in Badrinath Dham which PM Narendra Modi is scheduled to visit this month. pic.twitter.com/xMdI7yQ2xN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 19, 2022
सीएम धामी ने बद्रीनाथ में चल रहे निर्माण कार्यो के संबंध में अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए। सीएम धामी ने पीएम मोदी के दौरे से पूर्व प्रशासन को जरूरी सुझाव भी दिए। इस दौरान सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से मुलाकात कर धाम में सुविधाओं के बारे में भी जानकारी जुटाई। सीएम धामी ने बदरीनाथ धाम में हो रहे निर्माण कार्यों के जिम्मेदार निर्माण एजेंसी को तेजी के साथ निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूरा करने के सख्त निर्देश भी दिए।