उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। सीएम धामी के शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहे। शपथग्रहण समारोह से पहले सीएम धामी ने समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को राज्य में लागू करने की बात को दोहराया है। सीएम धामी ने कहा, कि भाजपा सरकार अपने प्रत्येक वचन को पूरा करेगी।
Uttarakhand LIVE updates
Pushkar Singh Dhami offered prayers at Tapkeshwar Temple. He once again promises to implement Uniform civil code after assuming power. Follow our handle for news updates.
— Times Algebra (@AnkitIndiaReal) March 23, 2022
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले सीएम धामी ने अपनी रैलियों के दौरान ऐलान किया था, कि दोबारा सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन करेगी, जिसमें कानून के जानकार, वरिष्ठ नागरिक और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल होंगे।
बता दें, समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) का तात्पर्य भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए एक बराबर कानून होगा, चाहे वह किसी भी मजहब अथवा जाति से संबंधित क्यों ना हो। समान नागरिक संहिता में विवाह, तलाक और पैतृक संपत्ति के बँटवारे में सभी धर्मों के लिए एक समान कानून लागू होगा।
उल्लेखनीय है, कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा को पांचवीं विधानसभा के लिए हुए चुनावों में 70 सीटों में से 47 सीटें मिलीं। वहीं, कांग्रेस को 19 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा, जबकि बसपा को दो सीट मिलीं और दो सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहे। उत्तराखंड में प्रचंड जीत के बाद भाजपा ने अपनी सीट नहीं बचा पाने के बावजूद पुष्कर सिंह धामी पर दोबारा भरोसा जताया है। अपनी सीट से हारने के बाद से ऐसी अटकलें थी, कि बीजेपी धामी को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी, हालाँकि इन अटकलों को दरकिनार करते हुए धामी सीएम की कुर्सी तक पहुंचने में कामयाब रहे।