मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (11 अक्टूबर 2022) को केदारनाथ धाम में भगवान शिव के दर्शन किए। सीएम धामी ने पत्नी गीता धामी के साथ बाबा के धाम में पूर्जा अर्चना भी की। इस दौरान सीएम धामी ने रूद्र यज्ञ के लिए पधारे संत महात्माओं से भी भेंट की। उल्लेखनीय है, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दीपावली से एक दिन पहले छोटी दिवाली (23 अक्टूबर) पर केदारनाथ धाम आ सकते है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के उपरांत बारिश और बर्फबारी के बीच पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम धामी ने निर्माण एजेंसी को सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा पर पूरा करने के साथ ही गुणवत्ता बनाए रखने की भी सख्त हिदायत दी।
I prayed to Lord Kedarnath to remove all obstacles that might come in the way of development in the state. Today, I inspected the re-development works being carried out in Kedarnath. Work is also underway on a masterplan for Badrinath: Uttarakhand CM Pushkar S Dhami at Kedarnath pic.twitter.com/4IfbF5n3B2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 11, 2022
सीएम धामी के केदारनाथ दौरे को पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से जोड़ कर भी देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी छोटी दिवाली के दिन केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकते है, हालांकि अभी तक उत्तराखंड सरकार को पीएमओ कार्यालय से कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला है।
फिलहाल पीएम मोदी का 23 अक्तूबर को केदारनाथ धाम का दौरा प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है, कि यदि पीएम मोदी केदारनाथ धाम के दर्शन करने को आते है, तो वह धाम में मास्टर प्लान के अंतर्गत हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों की भी समीक्षा कर सकते है। आपको बता दें, कि प्रधानमंत्री मोदी का केदारनाथ धाम से विशेष लगाव है, और एक कालखंड में उन्होंने केदारनाथ के समीप एक गुफा में साधना की थी।
गौरतलब है, कि इससे पहले भी पीएम मोदी केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके है। वर्ष 2013 में आई भीषण आपदा के बाद केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण के लिए एक वृहद मास्टर प्लान बनाया गया था, जिसकी समीक्षा पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समय-समय पर करते रहते है। वहीं प्रधानमंत्री के निर्देश पर बदरीनाथ धाम को भी निखारा जा रहा है। वहां भी प्रथम चरण के पुननिर्माण कार्य चल रहे है।
जानकारी के लिए बता दें, उत्तराखंड में चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथि भी तय हो चुकी है। बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद होंगे। वहीं गंगोत्री धाम के कपाट 26 अक्टूबर को 12:01 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे। जबकि भैया दूज के अवसर केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट 27 अक्टूबर को छह माह तक शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।