कर्नाटक राज्य के शैक्षिक संस्थानों में उपजे हिजाब विवाद के बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार (12 फरवरी 2022) को एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा, कि भाजपा की सरकार के बनते ही उत्तराखंड राज्य में ’‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ लागू किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा, कि यूनिफॉर्म सिविल कोड’ के ड्राफ्ट को तैयार करने के लिए सेवानिवृत जजों, प्रबुद्धजनों और समाज के सभी वर्गों की एक कमेटी बनाई जाएगी।
गोवा में पहले से ही ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ लागू
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने बीजेपी के सत्ता में लौटने पर राज्य में ‘समान नागरिक संहिता’ (UCC) लागू करने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है, कि गोवा राज्य में पहले से ही ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ लागू है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि शपथग्रहण के ठीक बाद भाजपा की नई सरकार एक कमेटी का गठन करेगी, जो राज्य में ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ का ड्राफ्ट तैयार करेगी। खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सीएम पुष्कर धामी ने कहा, कि यह अनुच्छेद-44 की तरफ भी एक प्रभावशाली कदम होगा, जो समस्त नागरिकों के लिए ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ का प्रस्ताव देता है।
The announcement I'm going to make is a resolution of my party & will be fulfilled as soon as the new BJP govt is formed. To keep the culture and heritage of 'Devbhoomi' intact is our prime duty, we are committed to this: CM Pushkar S Dhami, in Khatima #UttarakhandElections2022 pic.twitter.com/CpQoktt2Ml
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 12, 2022
जानकारी के लिए बता दें, कि भारत के अनुच्छेद-44 के अनुसार नागरिकों के लिए राष्ट्र के सभी क्षेत्रों में एक समान अधिकार हो तथा समान नागरिक संहिता की रक्षा करना राज्य का प्रमुख दायित्व है। सीएम धामी ने कहा, कि वर्तमान में धर्म, जाति और समुदाय की पारंपरिक रूढ़ियां खंडित हो रही है, इसलिए अब वक्त आ गया है, कि देवभूमि उत्तराखंड में सभी नागरिकों के हितों और सर्वस्पर्शी विकास की अवधारणा को सुनिश्चित करते हुए ‘समान नागरिक-समान अधिकार’ को लागू किया जाए।
उत्तराखंड की सांस्कृतिक-आध्यात्मिक विरासत की रक्षा के लिए भाजपा सरकार अपने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद एक कमेटी गठित कर ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ का ड्राफ्ट तैयार करेगी। जिससे सभी नागरिकों के लिए समान कानून बनेगा, चाहे वे किसी भी धर्म में विश्वास रखते हों। -श्री पुष्कर सिंह धामी, सीएम pic.twitter.com/fq9P7vEHiG
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) February 12, 2022
सीएम धामी के बयान की सराहना करते हुए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा, कि इससे समाज में एकरूपता आएगी, सांसद बलूनी ने कहा, कि सीएम धामी उत्तराखंड की बेहतरी के लिए कई निर्णायक ऐतिहासिक फैसले ले रहे है। वहीं अप्रैल 2021 में भारत के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने गोवा के ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ (UCC) की प्रशंसा कर चुके है।