बुधवार (16 अगस्त 2023) को बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर पार्वती दास ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। बता दें, पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की मृत्यु के बाद यह सीट रिक्त हुई थी। बीजेपी ने बागेश्वर उपचुनाव में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदनराम दास की पत्नी को प्रत्याशी बनाया है।
#बागेश्वर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा मौजूद रहे।@pushkardhami @mahendrabhatbjp@BahugunaUK @DDNewslive @airnews_ddn pic.twitter.com/eBYkrbvyqZ
— DD NEWS UTTARAKHAND (@DDnews_dehradun) August 16, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा उम्मीदवार पार्वती दास के पक्ष में बागेश्वर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हमने ये कभी नहीं सोचा था वो हमारे बीच से इतनी जल्दी चले जाएंगे। उनका चले जाना एक परिवार की ही नहीं बल्कि पूरे बागेश्वर की क्षति है।”
"हमने ये कभी नहीं सोचा था वो हमारे बीच से इतनी जल्दी चले जाएंगे। उनका चले जाना एक परिवार की ही नहीं बल्कि पूरे बागेश्वर की क्षति है।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/JxO6y7W7qK
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) August 16, 2023
दिवंगत चंदन राम दास को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीएम धामी ने कहा, “स्व.दास जी ने मुझे हमेशा अपने छोटे भाई की तरह माना। जब भी उनका स्मरण आता है तो मैं उनके सहज आचरण को भूल नहीं पाता। उन्होंने हमेशा इस बात को प्राथमिकता दी कि वह बागेश्वर के दास के रूप में काम करते रहें। विनम्रता उनके काम की पहचान थी।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “स्व. दास जी ने जो भी प्रस्ताव बागेश्वर के विकास के लिए दिए थे, हमने एक-एक काम को आचार संहिता से पहले आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। कुछ लोगों ने सिर्फ वोटों की राजनीति की है। उनकी नीति व नियत में खोट है। वे चुनाव के समय किसी भी हद तक चले जाते है।”
सीएम धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, “आज यहां पर उपस्थित समस्त देवतुल्य जनता को देख कर मैं कह सकता हूं कि आगामी 5 सितंबर को होने वाले उपचुनाव का फैसला आपने कर दिया है। स्व.दास जी के अधूरे काम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब पार्वती जी के कंधे पर है।”
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, कि भाजपा बागेश्वर उपचुनाव में चंपावत उपचुनाव की तर्ज पर पहले से अधिक रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा, कि बागेश्वर की जनता कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को दरकिनार कर अपने प्रिय नेता स्वर्गीय चंदन रामदास को ऐतिहासिक जीत के साथ श्रद्धांजलि देगी। पार्टी इस उपचुनाव की दो महीने से तैयारी में जुटी है।
उल्लेखनीय है, कि पार्टी ने पुरानी परंपरा के मुताबिक सहानुभूति का दांव आजमाया है। पार्टी का भी दिवंगत चंदनराम दास की पत्नी को उम्मीदवार बनाए जाने पर जोर था। भाजपा ने इस उपचुनाव में कोई जोखिम नहीं लेते हुए उनकी पत्नी को ही चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है।